Bigg Boss OTT: करण जौहर के शो में नजर आएंगी अध्ययन सुमन की Ex-GF मायरा मिश्रा? ऐसी है चर्चा

मायरा मिश्रा ने शोबिज में अपनी जर्नी डेटिंग रियलिटी शो Splitsvilla 11 से शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा' से एक्टिंग में कदम रखा.

Advertisement
अध्ययन सुमन संग मायरा मिश्रा अध्ययन सुमन संग मायरा मिश्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • मायरा मिश्रा बिग बॉस ओटीटी में नजर आ सकती हैं.
  • मायरा अध्ययन सुमन को डेट कर चुकी हैं.
  • मायरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

टीवी का सबसे हिट रियलिटी शो बिग बॉस इस बार कलर्स के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी ऑडियंस को एंटरटेन करेगा. 6 हफ्तों तक बिग बॉस ओटीटी वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा, जिसे बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करेंगे. शो के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. अब नई रिपोर्ट्स में मायरा मिश्रा का नाम चर्चा में बना हुआ है. 

Advertisement

Splitsvilla 11 से शुरू किया मायरा ने शोबिज में करियर

मायरा मिश्रा ने शोबिज में अपनी जर्नी डेटिंग रियलिटी शो Splitsvilla 11 से शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा' से एक्टिंग में कदम रखा. खबरें थीं कि मायरा ससुराल सिमर का 2 के लिए शूटिंग शुरू करने वाली थीं. हालांकि, शो में उनकी एंट्री में देरी हो गई है. अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मायरा मिश्रा करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी में शामिल होंगी. हालांकि, अभी इसपर कंफर्मेशन आना बाकी है. 

अध्ययन सुमन को डेट कर चुकी हैं मायरा
मायरा अध्ययन सुमन के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर भी चर्चा में रही थीं. हालांकि, 2 साल तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. मायरा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. इंटरनेट पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें छाई रहती हैं. 

Advertisement

Bigg Boss 15 में फैंस को एंटरटेन करेंगे अर्जुन बिजलानी, एक्टर ने किया कंफर्म! 

सलमान खान से कितने अलग होंगे BB OTT के होस्ट करण जौहर? जसलीन मथारू ने कही ये बात 

बिग बॉस ओटीटी इस दिन से होगा शुरू
बिग बॉस ओटीटी का पहला एपिसोड 8 अगस्त को आएगा. शो में पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट्स 2 अगस्त से क्वारंटाइन में रहेंगे और इसके बाद शो में एंट्री करेंगे. अब देखना यह होगा कि बिग बॉस ओटीटी को लोगों का क्या रिस्पॉन्स मिलता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement