'किस देस में है मेरा दिल' फेम अदिति ने छोड़ी एक्ट‍िंग? कर रही ये खास काम

अपने इस नए टैलेंट के बारे में बताते हुए अदिति ने कहा- मुझे अपना कुछ करना था बहुत टाइम से और मेरे कॉलेज के टाइम से ही कुछ अपना स्टार्ट करने की इच्छा थी जो मैंने बीच में छोड़ दी थी.

Advertisement
अदिति गुप्ता अदिति गुप्ता

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस यानि 'किस देस में है मेरा दिल' फेम अदिति गुप्ता इन दिनों बिजी हैं अपने अनोखे टैलेंट को उभारने और उसे ब्रांड बनाने में, अदिति घर पर ही बना रही हैं फैशनेबल हैंडमेड प्रोडक्ट्स, जैसे की वूलन के धागे से बनी इयरिंग्स, फैशनेबल bags, वॉल हैंगिंग, हैण्डबैग्स.

अपने इस नए टैलेंट के बारे में बताते हुए अदिति ने कहा “बेसिकली मुझे अपना कुछ करना था बहुत टाइम से और मेरे कॉलेज के टाइम से ही कुछ अपना स्टार्ट करने की इच्छा थी जो मैंने बीच में छोड़ दी थी. मैंने एक्टिंग शुरू कर दी तो मैं मेरी उस राह से भटक गई थी और मैं एक्टिंग में बहुत बिजी हो गई. लेकिन हमेशा से मेरा इंटरेस्ट फैशन में था और मैं खुद का ब्रांड शुरू करना चाहती थी. फिर कोरोना काल में मैं पूरे लॉकडाउन बस चिल करती रही और रेस्ट किया और जब जनवरी आया तब मुझे महसूस हुआ कि मेरे अंदर ये भी एक टैलेंट हैं.  फिर मैंने एक धागे से शुरू किया फैशनेबल एक्सेसरीज बनाना और बस वो एक सिंगल धागा जो मैंने उठाया उससे जो शुरुआत हुई तो देखते ही देखते मैंने बहुत सी चीज़े बनाई जैसे इयरिंग्स, वॉलहैंगिंग, कीचैन, बैग्स बहुत सी चीजें, मैं बनाती गयी और लोग मुझे मोटिवेट करते गए.

Advertisement

एक्टिंग छोड़ ये मिला नया टैलेंट

एक्ट्रेस मानती हैं कि इस काम में उन्हें उनके पति का काफी साथ मिला. वे कहती हैं-  मुझे ये करने के लिए मेरी पति ने बहुत प्रोत्साहन दिया और उन्होंने मुझे कहा तुम अच्छा कर रही हो और ये करती रहो. वैसे आदिति ने अब अपने इस टैलेंट को नया आयाम देने की तैयारी कर ली है. वे अपने बनाए सामान को बेचना चाहती हैं. वे इंस्टाग्राम पर अपना खुद का एक पोर्टल शुरू करने जा रही हैं. वे कहती हैं- अब मैं सभी चीजों को सेल करुंगी और इसके लिए मैंने Instagram अकाउंट भी बनाया है और मैं अब इसे ब्रांड बनाना चाहती हूं लेकिन ये इतना आसान नहीं है लेकिन मैं तैयारी कर रही हूं.” 

फिर करेंगी वापसी?

आदिति ने ये भी बताया है कि वे एक्टिंग छोड़ने नहीं जा रही हैं. उन्होंने सिर्फ कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है. वे बताती हैं- अभी फ़िलहाल मैं मेरे टैलेंट में बिजी हूं , एक्टिंग छोड़ी नही है मैंने लेकिन कुछ अच्छा आया तो मैं ज़रूर करुंगी लेकिन फ़िलहाल मैं डिजाइन बनाने में बिजी हूं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement