दिगांगना सूर्यवंशी पर मोर ने किया अटैक, वायरल हो रहा वीडियो 

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. वीडियो को देखकर जहां कई यूजर्स दिगांगना सूर्यवंशी संग हमदर्दी जता रहे हैं तो कई उनका मजाक उड़ा रहे हैं. दिगांगना के फैंस ने इसे डेंजरस अटैक बताया है.

Advertisement
दिगांगना सूर्यवंशी दिगांगना सूर्यवंशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

सीरियल वीर की अरदास वीरा में नजर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिगांगना पर एक मोर हमला करता नजर आ रहा है. पैपराजी के लिए इस वीडियो में दिगांगना सूर्यवंशी को एक मोर के पास खड़े देखा जा सकता है. दिगांगना आराम से खड़ी होकर मोर को देख रही थीं और खुश हो रही थीं, कि अचानक मोर ने उनपर हमला कर दिया.

Advertisement

फैंस ने वीडियो को दिया मिक्स रिएक्शन

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. वीडियो को देखकर जहां कई यूजर्स दिगांगना सूर्यवंशी संग हमदर्दी जता रहे हैं तो कई उनका मजाक उड़ा रहे हैं. दिगांगना के फैंस ने इसे डेंजरस अटैक बताया है.

एक यूजर ने लिखा, ''जिस तरह से वो चल रही हैं, मोर को लगा होगा कि वो मुकाबला करने आई हैं.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''उन्हें पता होना चाहिए, मोर को अपनी प्राइवेसी से सबसे ज्यादा प्यार होता है.''

अर्जुन रामपाल की फिल्म में दिखेंगी दिगांगना

बता दें कि दिगांगना सूर्यवंशी को सीरियल वीर की अरदास वीरा से फेम मिला था. उन्होंने 2018 में फिल्म फ्राई डे के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म जलेबी में भी काम किया था और गोविंदा संग फिल्म रंगीला राजा में भी नजर आई थीं.

Advertisement

दिगांगना सूर्यवंशी जल्द ही अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म भीमा कोरेगांव में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को रमेश थेटे बना रहे हैं. इस फिल्म को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा था, ''मुझे ऐसी बड़ी फिल्में पसंद हैं. इस फिल्म की कहानी 1818 में सेट है जब युद्ध शुरू हुआ था. उस समय महिलाओं को कमजोर माना जाता था. लेकिन मेरा किरदार दमदार है. वो एक मसीहा की तरह है, जो लोगों की सोच की बदलता है.'' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement