टीवी के अमिताभ बच्चन के नाम से मशहूर रोनित रॉय आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज भी दर्शक उन्हें 'कसौटी जिंदगी की' के मिस्टर बजाज के रुप में जानते हैं. रोनित के जन्मदिन को उनकी पत्नी और मां ने फूलों की खुशबू से महकाया. उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए दोनों ने बहुत ही खूबसूरत फूलों का गुलदस्ता तोहफे में दिया.
उनके छोटे भाई रोहित रॉय ने उन्हें ट्विटर पर विश किया. आज रोनित के साथ बिग बी का भी जन्मदिन है. इसलिए रोहित ने बड़े भाई और अमिताभ के साथ अपनी तस्वीर का कोलाज शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे, मेरी जिंदगी के दो फेवरेट लोगों को मेरा प्यार. मैं दोनों को ढ़ेर सारी खुशियां और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
रोनित अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं उन्होंने रीजनल सिनेमा में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. हाल ही में वह जूनियर NTR की फिल्म जय लव कुश में नजर आए थे. रोनित अपने भाई रोहित रॉय के साथ रितिक रोशन की फिल्म काबिल में दिखे थे. जहां दोनों भाइयों की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली थी.
इस एक्टर ने सलमान की सलाह से बनाई बॉडी, लग चुका है छेड़खानी का आरोप
उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'उड़ान' से सपोर्टिंग रोल में एंट्री ली. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए कई अवार्ड्स भी मिले. वह जान तेरे नाम, सैनिक, तहकीकात, हलचल, जुर्माना, खतरों के खिलाड़ी, किसनाः द वॉरियर पोएट, लक बाइ चांस, उड़ान, मिडनाइट्स चिल्ड्रेन, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, शूटआउट एट वडाला, 2 स्टेट्स, मुन्ना माइकल, अग्ली जैसी फिल्मो में भी नजर आ चुके हैं.
रोनित नागपुर की एक सक्सेफुल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. वह 1990 में मुंबई आ गए थे. रोनित ने 1992 की हिट फिल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि इसके बाद उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और रोनित डिप्रेशन का शिकार हो गए. जिसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया और धमाकेदार वापसी की. फिर रोनित ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी खास बात यह है कि फिल्मों में अच्छा करने के बावजूद उन्होंने कभी टीवी का साथ नहीं छोड़ा. वह टीवी और फिल्मों दोनों में काम करते हैं. जल्द ही वह मोना सिंह के साथ 'कहने को हमसफर है' वेब सीरीज में नजर आएंगे.
मिहिर से फ्लाइट में अचानक मिलीं स्मृति ईरानी, कभी साथ किया था काम
कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं रोनित रॉय
अक्टूबर 2011 में रोनित रॉय को रैश ड्राइविंग करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, कुछ घंटों बाद उन्हें बेल मिल गई और वे छूट गए थे.
हंसा कोरंगा