करण वाही टीवी के पॉपुलर स्टार हैं. करण ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. जो चर्चा में बनी हुई है. करण वाही ने तीन फोटो शेयर की हैं. फर्स्ट फोटो में वो बिल्कुल फिट और एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. दूसरे फोटो में करण का पेट निकला हुआ दिख रहा है. वहीं तीसरे फोटो में करण के एब्स वापस आते दिख रहे हैं.
इन तीनों फोटो के बारे में करण ने बताया कि ये कब क्लिक की गई हैं और कैसे उनकी बॉडी चेंज हुई. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो वापस से अपने एब्स बना लेंगे. इसके लिए मेहनत कर रहे हैं.
फोटो शेयर कर कैप्शन में करण ने लिखा ये
करण वाही ने लिखा- जब लॉकडाउन शुरू हुआ तो मैं ऐसा था (पहली फोटो). लॉकडाउन में मैं ऐसा हो गया (दूसरी फोटो) और आज मैं ऐसा दिखता हूं (तीसरी फोटो). #phew #mainwapasaaunga. उनके लिए जो सोचते हैं कि एब्स हमेशा रहते हैं. Its a myth😜😜😜.
धोनी और रणवीर सिंह का दोस्ताना, फुटबॉल ग्राउंड में गले लगाते आए नजर
बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर से लव एडवाइस लेती हैं अनन्या पांडे, बॉन्ड पर की बात
करण की इस पोस्ट पर कई स्टार्स कमेंट कर रहे हैं. अनीता हसनंदानी, सना मकबूल, जय भानुशाली, रवि दुबे, अरजीत तनेजा और प्रज्ञा कपूर जैसे स्टार्स ने पोस्ट पर कमेंट किया है.
करण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो दिल मिल गए और कुछ तो लोग कहेंगे, कसम से, मेरे घर आई एक नन्हीं परी, श्रद्धा, तेरी मेरी लव स्टोरीज जैसे शोज कर चुके हैं. करण को होस्टिंग के लिए भी जाना जाता है. करण की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है.
aajtak.in