Abdu Rozik को हुई चॉकलेट की क्रेविंग, फेल हुई बॉक्स को खोलने की कोशिश तो गुस्से में उठा लिया लैम्प

अब्दू को अब चॉकलेट की क्रेविंग हो रही हैं. लेकिन चॉकलेट्स कैप्टन के रूम में बॉक्स में बंद है. उस बॉक्स पर ताला भी लगा है. तो फिर अब्दू चॉकलेट खाए तो कैसे? अब्दू हेयर पिन लेकर आते हैं, बॉक्स पर लगा ताला खोलने की कोशिश करते हैं. लेकिन असफल रहते हैं. अब्दू फिर चाबी ढूंढने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
अब्दू रोजिक अब्दू रोजिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

बिग बॉस के घर में हर कंटेस्टेंट के बीच जहां लड़ाई, झगड़े, तानाकशी, चिल्लम चिल्ली चल रही है. वहीं दुसरी तरफ अब्दू की क्यूट हरकतें भी हैं, जो बढ़ती ही जा रही हैं. हाल ही में शिव घर के नए कैप्टन बने हैं. अब जब दोस्त कैप्टन बना हो तो थोड़ा फायदा उठाना तो बनता ही है. लेकिन अब्दू को शिव के कैप्टन बनने का फायदा नहीं मिल पा रहा है, इसिलए उन्होंने चोरी करने का मन बना लिया है. लेकिन किस चीज की, आइये आपको बताते हैं. 

Advertisement

चॉकलेट खाने को बेताब अब्दू
अब्दू रोजिक घर के सबसे क्यूट सदस्य में से एक हैं. वो इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो अपने आप में मस्त रहते हैं, लोगों को एंटरटेन करते हैं. उनकी हरकतें फैंस को इतनी पसंद आ रही हैं कि फॉलोअर्स की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. अब्दू को अब चॉकलेट की क्रेविंग हो रही हैं. लेकिन चॉकलेट्स कैप्टन के रूम में बॉक्स में बंद है. उस बॉक्स पर ताला भी लगा है. तो फिर अब्दू चॉकलेट खाए तो कैसे? 

 

पर वो भी अब्दू हैं, पूरी कोशिश में हैं कि कैसे ना कैसे करके उसे चुरा पाएं. अब्दू हेयर पिन लेकर आते हैं, बॉक्स पर लगा ताला खोलने की कोशिश करते हैं. लेकिन असफल रहते हैं. अब्दू फिर चाबी ढूंढने की कोशिश करते हैं. वो शिव, स्टैन को बहलाने की कोशिश करते हैं कि चाबी मिल पाए, लेकिन वहां भी सक्सेसफुल नही हो पाते हैं. पर अब्दू ने हार नहीं मानी है, वो अपने छोटे-छोटे हाथों को बॉक्स के साइड से घुसाने की कोशिश करते हैं कि चॉकलेट खा सकें. लेकिन ये भी नहीं हो पाता है. 

Advertisement

ना शिव को बहलाने से, ना हेयर पिन आजमाने से, जब कैसे भी कर के अब्दू चॉकलेट हासिल नहीं कर पाते हैं तो वहां पछता कर वहां रखे लैम्प को उठाकर तोड़ने की कोशिश दिखाने लगते हैं. लेकिन...लेकिन...लेकिन वो ऐसा करते नहीं हैं. अब उन्हें चॉकलेट ना मिल पाने का जो गम है, उसकी फ्रस्ट्रेशन को वो निकालेंगे भी कैसे! पर देखना तो दिलचस्प होगा कि आखिर अब्दू को चॉकलेट मिल पाती है कि नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement