टीवी सीरियल इश्कबाज के 5 साल हुए पूरे, नकुल मेहता ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

कुछ टीवी सीरियल्स तो ऐसे भी हैं जो कुछ सालों के लिए आते हैं मगर दर्शकों के दिल में एक गहरी छाप छोड़ जाते हैं. इन्हीं सीरियल्स में से एक है इश्कबाज. रविवार के दिन इश्कबाज ने अपनी रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर सीरियल के लीड एक्टर नकुल मेहता ने पुरानी यादों को खंगाला और इमोशनल भी नजर आए.

Advertisement
नकुल मेहता नकुल मेहता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • टीवी सीरियल इश्कबाज के 5 साल
  • नकुल मेहता ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • फैंस को ढेर सारे प्यार के लिए कहा शुक्रिया

फिल्मों की तरह ही फैंस की यादें टीवी सीरियल्स के साथ भी जुड़ी रहती है. कई सारे टीवी सीरियल ऐसे हैं जो लंबे वक्त तक चलते हैं और फैंस को एंटरटेन करते हैं. मगर कुछ टीवी सीरियल्स तो ऐसे भी हैं जो कुछ सालों के लिए आते हैं मगर दर्शकों के दिल में एक गहरी छाप छोड़ जाते हैं. इन्हीं सीरियल्स में से एक है इश्कबाज. रविवार के दिन इश्कबाज ने अपनी रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर सीरियल के लीड एक्टर नकुल मेहता ने पुरानी यादों को खंगाला और इमोशनल भी नजर आए. उन्होंने इसकी एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की. 

Advertisement

इश्कबाज सीरियल को हुए 5 साल

नकुल मेहता ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसमें वे इश्कबाज सीरियल की कास्ट के साथ नजर आ रहे थे. तस्वीर में सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा- इस खूबसरत सीरियल को टेलीवीजन पर प्रसारित हुए 5 साल पूरे हो गए हैं. सभी यादों और प्यार के लिए आपका शुक्रिया. फोटो में सुरभि चंदना, कुनाल जय सिंह, मानसी श्रीवास्तव, श्रेनु पारीख और लीनेश माट्टो भी नजर आ रहे हैं और सभी हंसते हुए फोटो खिंचा रहे हैं. नकुल ने सभी फैंस को इतने सारे प्यार और रिस्पेक्ट के लिए थैंक्स भी कहा. एक्ट्रेस श्रेनु ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा- वाह, 5 साल हो गए!

लगभग 3 साल चला शो

शो की बात करें तो ये टीवी शो 27 जून, 2016 को शुरू हुआ था और 15 मार्च, 2019 को दर्शकों का ये चहेता शो ऑफ एयर हो गया था. ये शो स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था. इस सीरियल में शिवाय और अनिका की केमिस्ट्री को फैंस ने बहुत पसंद किया था. मगर शो के बंद होने के बाद फैंस काफी मायूस हो गए थे. 

Advertisement

साउथ सुपरस्टार धनुष ने चेन्नई स्थित नए घर के कंस्ट्रक्शन में लगाए 150 करोड़ रुपये!

नकुल मेहता बने रियल लाइफ में पापा

नकुल मेहता की बात करें तो कोरोना काल में वे अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. हाल ही में उन्हें एक बेटा भी हुआ है औ वे अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वहीं सुरभि चंदना की बात करें तो वे पिछली बार नागिन 5 में नजर आई थीं. इसमें शरद मल्होत्रा संग उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. मगर फरवरी, 2021 को ये शो भी ऑफ एयर हो गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement