10 का दम का प्रोमो रिलीज, क्यों सलमान ने कंटेस्टेंट को किया Kiss?

10 का दम टीवी शो का प्रोमा रिलीज किया है. प्रोमो में सलमान मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
सलमान खान प्रतियोगी के साथ सलमान खान प्रतियोगी के साथ

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

बिग बॉस के बाद सलमान खान अब नया टीवी शो 10 का दम होस्ट करते हुए दिखेंगे. ये एक गेम शो है जिसका पहला सीजन भी सलमान ने ही होस्ट किया था. मेकर्स ने शो का प्रोमा रिलीज किया है. जिसे एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है.

प्रोमो में सलमान मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं. उनके अंदाज में बिग बॉस की होस्टिंग देखने को मिलती है. प्रोमो वीडियो में वे प्रतियोगी से सवाल करते हैं कि कितने % भारतीय लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के चक्कर में इंग्लिश झाड़ते हैं. इसके बाद अलग-अलग लड़कों के गलत इंग्लिश बोलकर लड़की को पटाने के मजेदार सीन्स देखने को मिलते हैं.

Advertisement

सलमान के TV शो दस का दम का टीजर रिलीज, Video

आखिर में सलमान भी कहते हैं कि वैसे मैं भी इंग्लिश ही झाड़ता हूं. प्रोमो काफी मजेदार है. सलमान का मस्तमौला अंदाज भी काफी इंप्रेसिव है. जल्द ही शो सोनी चैनल पर शुरू होने वाला है. बिग बॉस के बाद सलमान को गेमिंग शो होस्ट करते देखना काफी दिलचस्प होगा.

कैसे एप के जरिए खेल सकते हैं दस का दम शो का गेम

हाल ही में 10 का दम का टीजर वीडियो जारी हुआ था. टीजर में सलमान दर्शकों को Sony Liv app को डाउनलोड करने की बात कह रहे थे. एक्टर ने बताया था कि कैसे घर बैठे दर्शक उनके साथ गेम खेल सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद, यूजर्स को उनकी जिंदगी, रिश्ते, अनुभवों से जुड़े कई  सवाल पूछे जाएंगे. सवाल यूजर के प्रोफाइल के मुताबि‍क पूछे जाएंगे. इन सवालों को 40 लेवल्स के आधार पर बांटा जाएगा. हर लेवल के साथ युजर्स को ना सिर्फ अधिक अंक प्राप्त होंगे, बल्कि शानदार इनाम जीतने के साथ-साथ गेम शो के एक और लेवल ऊपर पहुंचने का मौका मिलेगा.

Advertisement

टीवी पर गामा पहलवान को लेकर आएंगे सलमान खान

ऐप के जरिए सलमान के साथ ले सकते हैं वेल्फी

इस ऐप में हर लेवल पर 'कितने प्रतिशत भारतीय सेगमेंट' में देश के बारे में दिलचस्प सवाल पूछे जाएंगे. इस ऐप में मौजूद लीडरबोर्ड के माध्यम से यूजर्स को उनकी रैंकिंग का वास्तविक समय अपडेट मिलता रहेगा. इस ऐप के जरिए यूजर्स इस शो के होस्ट सलमान के साथ फन वीडियो मैसेज का भी लुत्फ उठाएंगे. सलमान इस ऐप में शो के जरिए लाइव होंगे और यूजर्स को उनके साथ वेल्फी (वीडियो सेल्फी) लेने का मौका मिलेगा. इस वेल्फी को फैन्स भाईजान के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement