2025 कई कपल्स के लिए खुशियां लेकर आया, तो कई के लिए ये साल थोड़ा मुश्किल भरा रहा. इस साल टीवी की तमाम पॉपुलर जोड़ियों ने अलग होने का फैसला किया. इन कपल्स के तलाक की खबरों ने फैन्स को सन्न करके रख दिया.
PHOTO: Instagram @mugdha.chaphekar
अमन वर्मा और वंदना लालवानी टीवी के लोकप्रिय कपल्स में शुमार हैं. इसी साल दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं. अमन वर्मा और वंदना लालवानी ने शादी के 9 साल बाद तलाक लेकर अलग जिंदगी बिताने का फैसला लिया. हालांकि, अब तक इनके तलाक की वजह सामने नहीं आई है.
PHOTO: Instagram @amanyatanverma
लता सभरवाल और संजीव सेठ टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं. शादी के 15 साल बाद जब दोनों ने अलग होने का ऐलान किया, तो कई फैन्स को इस पर विश्वास नहीं हुआ. पर फिर किसी तरह उन्हें ये कड़वी सच्चाई अपनानी पड़ी.
PHOTO: Instagram @lataa.saberwal
मुग्धा चापेकर और रविश देसाई की शादी को 9 साल हो गए थे. सालों तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद 2025 में इन्होंने अलग होने का फैसला किया. सेपरेशन की जानकारी रविश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी थी.
PHOTO: Instagram @mugdha.chaphekar
टीवी एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या और हर्ष भी उन कपल्स में हैं, जिनके तलाक की खबर फैन्स को शॉक कर गई. हर्ष और सोन्या ने इस साल अप्रैल में तलाक की अनाउंसमेंट की और फैन्स को बड़ा झटका दिया. दोनों की शादी को पांच साल हो चुके थे.
PHOTO: Instagram @sonyaaayodhya
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक सुर्खियों में रहा. दोनों 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन इस साल धनश्री-चहल ने तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर दिया.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
अदिति शर्मा और अभिनीत कौशिक ने बीते साल नवंबर में गुपचुप शादी रचाई थी. लेकिन इस साल की शुरुआत में ही दोनों ने शादी तोड़ने का ऐलान किया. अभिनीत कौशिक ने अदिति शर्मा पर आरोप लगाया था कि उनका उनके को-स्टार के साथ अफेयर चल रहा है.
PHOTO: Instagram @officialaditisharma
शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे लंबे समय से अलग रह रहे थे, लेकिन उनका तलाक इसी साल फरवरी में फाइनल हुआ. शुभांगी से तलाक के बाद पीयूष का अप्रैल 2025 में लिवर सिरोसिस के कारण निधन हो गया.
PHOTO: Instagram @shubhangiaofficial