जरीन खान ने सोमवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होंने अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी में जमकर एंजॉय किया. पार्टी के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जरीन मस्ती में हैं और सीटी मारते हुए कैरेक्टर ढीला गाने पर डान्स करती हुई नजर आ रही हैं.
वायरल वीडियो में पार्टी के दौरान उनके साथ विकास गुप्ता, वीजे अनुषा और करन कुंद्रा भी शामिल थे. अपने जन्मदिन के दिन जरीन काफी उत्साहित नजर आ रही हैं और बार-बार सीटी बजा रही हैं. इसके अलावा वो खूब डांस भी कर रही हैं.
14 मई , 2018 को जरीन ने अपना 31 वां जन्मदिन मनाया. जरीन को बॉलीवुड में एंट्री सलमान खान की वजह से मिली थी. जब सलमान फिल्म युवराज की शूटिंग कर रहे थे तो वहां जरीन भी शूटिंग देखने पहुंची थीं. जब सलमान की नजर जरीन पर पड़ी तो उन्हें लगा कि जरीन प्रिंसेज जैसी दिखती हैं और उनकी अगली फिल्म वीर के लिए सही चहरा होंगी.
100 किलो था सलमान की इस हीरोइन का वजन, अब दिखती हैं ऐसी
इसी तरह वो वीर फिल्म की लीड एक्ट्रेस बनी. हाल ही में जरीन एमटीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो एमटीवी ट्रोल पुलिस में होस्ट की भूमिका में नजर आईं. इसमें उन्होंने रणविजय सिंह को रिप्लेस किया.
हंसा कोरंगा