प्रेग्नेंट हुई तो क्या युवराज मेरे साथ रहेंगेः हेजल कीच

युवराज सिंह और हज़ेल कीच की शादी एक फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं. उनकी शादी की तस्वीरें जब सामने आई तो लोगों को बात बनाने का मौका मिल गया

Advertisement
युवराज सिंह और हजेल कीच युवराज सिंह और हजेल कीच

स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

पिछले साल नवंबर के महीने में क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच शादी के बंधन में बंधे थे. आजकल IPL चल रहा है, और युवराज को सपोर्ट करने के लिए हेजल उनके साथ हर जगह ट्रैवल करती हैं.

तो शादी के पांच महीने बाद दोनों माता-पिता बनने को तैयार हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए हेजल ने Pinkvilla से कहा, अभी हमने इस बारे में नहीं सोचा है. लेकिन अगर हमारी शादी हुई है, तो ये भी जरूर होगा. लेकिन युवराज बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं. तो क्या जब मैं प्रेग्नेंट होंगी तो युवराज मेरे साथ रहेंगे?

Advertisement

युवराज सिंह और हेजल की 'कॉकटेल' में थिरके वि‍राट, और क्या हुआ जानें...

हेजल से जब यह पूछा गया कि क्या शादी के बाद दोनों के बीच कुछ बदला है? इस पर हेजल ने कहा, हमारे बीच में वास्तव में कुछ भी नहीं बदला. मुझे लगता है कि हम दोनों एक-दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध कर खुश हैं. युवराज काफी व्यस्त रहते हैं. मैं उन्हें शादी से पहले इतने अच्छे से नहीं जानती था. हम वास्तव में वहीं हैं. हम दोनों एक-दूसरे के साथ सब कुछ शेयर करते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement