डांड‍िया नाइट में पहुंचे 'ये रिश्ता...' के कार्त‍िक-नायरा, ऐसे जमाया रंग

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कलाकार कार्त‍िक और नायरा ने भी नवरात्र‍ि के उत्सव में खूब रंग जमाया. दरअसल नास‍िक में आयोज‍ित एक इवेंट में श‍िवांगी जोशी पहुंचीं, वहीं मोहस‍िन खान कोलकाता के एक इवेंट में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे.

Advertisement
श‍िवांगी जोशी- मोहस‍िन खान श‍िवांगी जोशी- मोहस‍िन खान

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

इन दिनों नवरात्र‍ि की धूम पूरे देश में हैं. फिर इस खुश‍ियों भरे मौके से टीवी स्टार कैसे चूक जाते. बीते कुछ दिनों से कई कलाकारों को नवरात्रि स्पेशल इवेंट्स में रंग जमाते हुए देखा जा चुका है. हाल ही में एक इवेंट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कलाकार कार्त‍िक और नायरा ने भी नवरात्र‍ि के उत्सव में खूब रंग जमाया.

Advertisement

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक  नास‍िक में आयोज‍ित एक इवेंट में श‍िवांगी जोशी पहुंचीं, वहीं मोहस‍िन खान कोलकाता के एक इवेंट में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे.

नायरा ने इस खास इवेंट में नीले रंग का लहंगा पहना था. वहीं मोहसीन खान रॉयल ब्लू रंग की शेरवानी और चुड़ीदार पजामे में नजर आए. बता दें कि अपने शहर में इन दो कलाकारों को देखकर फैंस की खुशी देखते ही बन रही थी. वैसे दोनों स्टार्स के वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं.

इन द‍िनों टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा और कार्त‍िक की लव लाइफ एक बार फिर परवान चढ़ रही है. लेकिन शो में किसी मुसीबत के आने का अंदेशा भी साफ नजर आ रहा है. सीर‍ियल में कई अनहोन‍ियों का होना शुरू हो चुका है. फिलहाल नायरा के घर लौट आने से पूरा परिवार बहुत खुश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement