इस एक्टर के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी आलिया, ये है प्लानिंग

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की जोड़ी ब्रह्मास्त्र में पहली बार बनने जा रही है. यह एक ट्रायलॉजी सीरीज है. जिसका पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगा.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

बॉलीवुड की सबसे क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को 25 साल की हो जाएंगी. खबर है कि एक्ट्रेस अपने बर्थडे वाले दिन शूटिंग करेंगी. फिर रात को रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी.

मुंबई मिरर में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आलिया अपने जन्मदिन के दिन शूट करेंगी. इतने बिजी शेड्यूल के बाद एक्ट्रेस रात को डायरेक्टर अयान और को-स्टार रणबीर कपूर के साथ सेट पर पार्टी करेंगी.

Advertisement

मुंबई की सड़कों पर यूं घूमते रहे रणबीर कपूर, किसी ने नहीं पहचाना

बता दें, इन दिनों वे बुल्गारिया में आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं. खबर है कि बर्थडे को खास बनाने के लिए एक्ट्रेस के पैरेंट्स और बहन शाहीन बुल्गारिया जाएंगे. हालांकि जब इस बारे में आलिया की मां सोनी राजदान से पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार किया. एक्ट्रेस की मां ने कहा, नहीं, हम बुल्गारिया नहीं जा रहे हैं.

बता दें, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की जोड़ी ब्रह्मास्त्र में पहली बार बनने जा रही है. अयान मुखर्जी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. यह एक ट्रायलॉजी सीरीज है. जिसका पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगा.

'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान मौनी रॉय-आलिया में हुई बॉन्डिंग

फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर सुपरमैन का किरदार निभा रहे हैं. आलिया उनकी गर्लफ्रेंड का रोल अदा करेंगी. अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. ये एक फेंटसी एडवेंचर ट्रायोलॉजी होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement