हिटलर को हराने वाले विंस्टन चर्चिल पर बनीं ये 3 फिल्में जरूर देखें

विंस्टन चर्चिल को लेकर कई फिल्में या सीरीज बनी हैं. लेकिन विंस्टन चर्चिल को लेकर तीन ऐसी फिल्में हैं, जिनकी चर्चाएं काफी होती हैं. आइए आपको बताते हैं उनपर बनी इन फिल्मों और सीरीज के बारे में, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.

Advertisement
विंस्टन चर्चिल के रोल में गैरी ओल्डमैन, जॉन लिथगो, ब्रैंडन ग्लीसन विंस्टन चर्चिल के रोल में गैरी ओल्डमैन, जॉन लिथगो, ब्रैंडन ग्लीसन

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

दूसरे विश्व युद्ध के वक्त जब हिटलर की अगुवाई में जर्मनी यूरोप पर हावी हो रहा था, तब एक ही व्यक्ति था जिसे ब्रिटेन की जीत पर भरोसा था. प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल, जिन्होंने सबको गलत साबित करते हुए ब्रिटेन की जीत सुनिश्चित की. भारत को लेकर विंस्टन चर्चिल के बयानों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. चर्चिल एक ऐसे किरदार हैं, जिनके बारे में जानना काफी अहम हो जाता है.

Advertisement

विंस्टन चर्चिल को लेकर कई फिल्में या सीरीज बनी हैं. लेकिन विंस्टन चर्चिल को लेकर तीन ऐसी फिल्में हैं, जिनकी चर्चाएं काफी होती हैं. जिसकी वजह से विंस्टन चर्चिल को जो कुछ कहा जाता था वो लगभग गलत साबित हुआ और उनके बारे में काफी कुछ जानने को मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं उनपर बनी इन फिल्मों और सीरीज के बारे में, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.

1. द क्राउन: क्वीन एलिजाबेथ के जीवन पर बनी इस सीरीज में चर्चिल का रोल भी काफी अहम है, जिसमें बताया गया है कि शुरुआती वक्त में किस तरह चर्चिल ने महारानी की राजनीति समझने में मदद की. अगर विंस्टन चर्चिल का शुरुआती साथ ना होता, तो शायद महारानी अबतक अकेले दम पर राज ना कर रही होती.

2. द डार्केस्ट ऑवर: दूसरे विश्व युद्ध के वक्त जब ब्रिटेन के लिए सबकुछ गलत जा रहा था, तब चर्चिल ने कमान संभाली. और विरोधियों को साथ लेते, उन्हें मात देते, लोगों के खिलाफ जाकर खुद पर विश्वास रखते हुए अपने मन की चलाई, नतीजा रहा हिटलर हार गया. लेकिन इस फिल्म में कई किस्से हैं, जो शानदार हैं. चर्चिल के भाषण देने का तरीका, उसका खुद भाषण लिखना और पेटिंग का शौक. हॉलीवुड एक्टर गैरी ओल्डमैन ने जिस तरह चर्चिल का किरदार निभाया है, आप उन्हें सलाम करेंगे.

Advertisement

3. इन टू द स्टॉर्म: ये कहानी भी युद्ध के वक्त की ही है, लेकिन इसमें युद्ध से अलग चर्चिल को खुद से जूझते हुए दिखाया गया है. पार्टी में लड़ाई होते, लेबर पार्टी को साथ लाते हुए दिखाया है. ये भी बताया है कि विंस्टन चर्चिल अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने नंगा हो गया था. हालांकि ये बात सच है या नहीं, ये देखना पड़ेगा देखना पड़ेगा.

विंस्टन चर्चिल दमदार है, जरूर कुछ देखें और पढ़ें. चर्चिल के बारे में एक और गजब का किस्सा है. 1954 में जब चर्चिल की विदाई की तैयारी हो रही थी, तब एक कमीशन बनाया गया जिसने उस वक्त के शानदार पेंटर ग्राहम सदरलैंड को विंस्टन चर्चिल का पोरट्रेट बनाने को कहा.

सदरलैंड की खासियत थी वो सच दिखाता था, जबतक पेंटिंग तैयार नहीं हुई तबतक उसने चर्चिल को नहीं दिखाई. फिर जब अनावरण हुआ तो उसमें चर्चिल एक थका हुआ, बूढ़ा और हारा हुआ इंसान था. यानी चर्चिल का वक्त जा चुका था. ब्रिटेन में बवाल मच गया था. अगर द डार्केस्ट आर देखोगे तो समझ में आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement