Review: इमरान के फैंस के लिए ट्रीट की तरह है Why Cheat India

Film review of Why Cheat India इमरान पहली बार किसी ऐसी फिल्‍म में काम कर रहे हैं जो उनकी बनी बनाई इमेज से अलग है. फिल्‍म में एजुकेशन सिस्टम की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है.

Advertisement
इमरान हाशमी इमरान हाशमी

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

फिल्म : वाय चीट इंडिया

कलाकार : इमरान हाशमी, श्रेया धनवंतरी, सिंहदीप चटर्जी और अन्य

निर्देशक : सौमिक सेन

रेटिंग: 3

चीट इंडिया आखिरकार "वाय चीट इंडिया" बनकर रिलीज हो गई. इमरान पहली बार किसी ऐसी फिल्‍म में काम कर रहे हैं जो उनकी बनी बनाई इमेज से अलग है. फिल्‍म में एजुकेशन सिस्टम की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है. गुलाब गैंग जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके सौमिक सेन ने इस कहानी का निर्देशन किया है. आइए जानते हैं सौमिक के निर्देशन में कैसी बन पड़ी है फिल्‍म...

Advertisement

फिल्‍म की कहानी

ये कहानी झांसी के राकेश शर्मा उर्फ रॉकी की है. उसे खुद को राकेश शर्मा "जी" कहलाना पसंद है. राकेश ऐसा युवा है जो सिंगर बनना चाहता है, ज्यादातर बहरतीय पिता की तरह ही दबाव में मेडिकल की परीक्षा में बैठना पड़ा. तीन कोशिशों के बावजूद उसे नाकामी ही मिली. पढ़ाई में नाकामी और पिता के तानों के बीच वह कोचिंग सेंटर खोल लेता है और यहीं से कहानी शुरू होती है एजुकेशन सिस्टम में पनपे उस भ्रष्टाचार की जहां स्टूडेंट्स से रिश्‍वत लेकर उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर और बैंक मैनेजर बनाया जाता है. राकेश एग्जाम में सेटिंग और टॉपर लड़कों की मदद से ये काम करता है. ऐसा ही एक टॉपर है सत्येंद्र सत्‍तू (सिंहदीप चटर्जी) जिसे राकेश, अकलमंद से नकलमंद बना देता है.

सत्‍तू का छोटा परिवार है. बाप ने कर्ज लेकर इंजीनियरिंग की कोचिंग करवाई. पढ़ाई में वो टॉपर है सो रैंक भी शानदार मिली. इंजीनि‍यरिंग टॉपर सत्‍तू पर राकेश की नजर पड़ती है. परिवार की मजबूरी के चलते सत्‍तू राकेश की रैकेट का हिस्‍सा बन जाता है. सत्तू का काम कमजोर स्टूडेंट की जगह परीक्षा में बैठकर उन्‍हें टॉप कराना है. उसे बदले में पैसे मिलते हैं. सत्‍तू ड्रग्‍स की लत में फंस जाता है. उधर, नुपूर (श्रेया) को राकेश से प्‍यार हो जाता है. सत्तू का क्या होता है, नुपूर किस तरह राकेश की जिंदगी बदलती है, राकेश का क्या होता है, क्या वो अच्छा आदमी बनता है? ये तमाम बातें जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी. 

Advertisement

अभिनय

इमरान हाशमी की एक्टिंग की बात करें तो वो काफी हद तक सीरियल किसर की इमेज से अलग एक शातिर बिजनेसमैन के किरदार में दिखे हैं. उनके करि‍यर में इस किरदार को एक बेंचमार्क माना जा सकता है. इमरान पर्दे पर अपनी भूमिका और लुक से प्रभावित करते हैं. नुपूर के रोल में श्रेया ने भी अच्‍छी एक्‍ट‍िंग की है. सिंहदीप भी अपने किरदार से असर डालते हैं. मूवी का खासियत है इसका ताना बाना. स्‍क्र‍िप्‍ट अपनी जगह ठीकठाक.

"सिस्‍टम को उल्‍लू बनाने के लिए सिस्‍टम में बैठे उल्‍लू पालने पड़ते हैं,"  "एग्‍जाम पास करने के लिए जिंदगी में फेल होना जरूरी नहीं है" जैसे कई अच्छे संवाद प्रभावित करते हैं. निर्देशन ठीक कहा जा सकता है. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर.

क्‍यों देखें ये फिल्म

इमरान हाशमी के फैंस के लिए ये वाय चीट इंडिया एक ट्रीट की तरह है. उनकी अबतक की फिल्मों में ये एक अलग और बढ़िया मूवी है. वैसे इसमें मसाला फिल्‍मों की तरह मारधाड़ नहीं है. फिर भी फिल्‍म का कंटेंट इंगेजिंग है और एक बार देखने लायक है. जो सवाल उठाए गए हैं उसके आधार पर वाय चीट इंडिया एक सफल कोशिश है.

क्‍यों नहीं देखें

मसालेदार मनोरंजन देखने वालों को इमरान की फिल्म से निराशा हाथ लगेगी. इसमें नाच गाना और बहुत ज्यादा चमक धमक नहीं है. म्यूजिक है पर लाउड नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement