...जब नवाजुद्दीन को मंटो में काम कर रही एक्ट्रेस ने दिया 'धोखा'

अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा है कि फिल्म 'मंटो' में उनके साथ काम करने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जब फिल्म के लिए रसिका के मेहनताना लेने की खबर मिली तो उन्हें यह 'विश्वासघात' जैसा लगा था.

Advertisement
रस‍िका दुग्गल संग नवाजुद्दीन स‍िद्दकी रस‍िका दुग्गल संग नवाजुद्दीन स‍िद्दकी

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा है कि फिल्म 'मंटो' में उनके साथ काम करने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जब फिल्म के लिए रसिका के मेहनताना लेने की खबर मिली तो उन्हें यह 'विश्वासघात' जैसा लगा था. ऋषि कपूर, गुरुदास मान और जावेद अख्तर जैसे कलाकारों ने 'मंटो' के लिए मेहनताने के नाम पर एक भी पैसा नहीं लिया है.

Advertisement

क्या उन्होंने भी फिल्म में बिना पैसा लिए काम किया था, इसके जवाब में रसिका ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "इसके लिए मुझे मेहनताना मिला और नवाजुद्दीन अभी भी इसे लेकर मुझसे बैर पाले हुए हैं क्योंकि नवाज ने सिर्फ एक रुपये में यह फिल्म की और नंदिता दास ने उन्हें अभी तक वह भी नहीं दिया है। उन्हें बहुत बाद में पता चला कि मुझे मेहनताना मिला है."

यह कहकर वह हंस पड़ीं. उन्होंने हंसते हुए कहा, "ताहिर (ताहिर राज भसीन) और मैं फिल्म में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाले कलाकार रहे। नवाज ने मुझे अविश्वास के साथ देखा. वो ऐसे देख रहे थे जैसे, 'तुमने मुझे धोखा दिया.' मैंने कहा, 'मुझे माफ कर दो, इसे मेरे विरोध में मत लो.' नवाज भौंचक्के थे." रसिका ने कहा कि उन्हें नवाज के साथ काम करने में बहुत मजा आया.

Advertisement

उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित फिल्म 'मंटो' में शीर्षक किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है. यह फिल्म अभिनेत्री-निर्देशक नंदिता दास ने बनाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement