18 साल पहले सलमान को मिला था ऐश्वर्या के भाई का रोल, शाहरुख ने किया र‍िप्लेस

शाहरुख खान की ह‍िट फिल्म जोश के लिए सलमान खान को ऑफर किया गया था ऐश्वर्या राय के ऑनस्क्रीन भाई का रोल. इस फिल्म में ऐश्वर्या के अपोजिट चंद्रचूड़ सिंह ने काम किया था. मजेदार बात यह भी है कि आमिर खान को भी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था.

Advertisement
सलमान-ऐश्वर्या राय बच्चन सलमान-ऐश्वर्या राय बच्चन

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'फन्ने खान' र‍िलीज हो गई है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या राय ने कई खुलासे किए. उनसे जब पूछा गया कि साल 2000 में आई 'जोश' में आपने शाहरुख खान की बहन का रोल अदा किया था.

क्या शाहरुख की बहन का रोल करते हुए आपको डर नहीं लगा? इस सवाल के जवाब में ऐश्वर्या ने कहा, "ये रोल सबसे पहले सलमान खान को ऑफर किया गया था. आमिर खान को भी इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन बात नहीं बन सकी. फिर ये रोल शाहरुख खान ने किया."

Advertisement

'जोश' में चंद्रचूण स‍िंह के किरदार के लिए भी आमिर को अप्रोच किया गया था. लेकिन आख‍िर तक फिल्म की स्टार कास्ट में बदलाव होते रहे. हालांकि इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने ये नहीं बताया कि सलमान और आमिर ने फिल्म में काम करने से क्यों मना किया था.

बता दें यह फिल्म साल 2000 की हिट फ‍िल्मों में से एक है. जोश फिल्म को मंसूर खान ने ल‍िखा और डायरेक्ट किया था.

क्या पद्मावत में दीपिका से बेहतर साबित होतीं ऐश्वर्या राय?

प‍िछले द‍िनों ऐश्वर्या ने खुलासा किया था, "दीपिका पादुकोण, 'पद्मावत' में रानी पद्मावती के किरदार के लिए निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली पसंद नहीं थीं." ऐश्वर्या ने बताया था, "हम बाजीराव-मस्तानी में साथ काम करने वाले थे लेकिन वह मेरे लिए बाजीराव नहीं ढूंढ पाए. वह चाहते थे कि मैं पद्मावत में काम करूं, लेकिन कास्टिंग के वक्त उन्हें मेरे हिसाब का खिलजी नहीं मिला. तो इस तरह से चीजें नहीं हो पाईं. मुझे उनके साथ दोबारा काम करने में खुशी होगी."

Advertisement

ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त को र‍िलीज हुई है. फिल्म में अन‍िल कपूर, राजकुमार राव जैसे बड़े स‍ितारे होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू नहीं चल सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement