'वीरामदेवी' में सनी लियोनी के होने पर आपत्ति, विरोध में निकली रैलियां

सनी लियोनी के साउथ डेब्यू पर मंडराया संकट. फिल्म वीरामदेवी में एक्ट्रेस की कास्टिंग से भड़का प्रो-कन्नड़ ग्रुप कर्नाटक रक्षणा वेदिके.

Advertisement
सनी लियोनी (फोटो: इंस्टाग्राम) सनी लियोनी (फोटो: इंस्टाग्राम)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

सनी लियोनी फिल्म वीरामदेवी से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन उनके लिए ये सब इतना आसान नहीं दिख रहा है. मूवी की शूटिंग पूरी होने से पहले ही एक्ट्रेस की कास्टिंग का विरोध हो रहा है.

प्रो-कन्नड़ ग्रुप कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने सनी लियोनी को मूवी में लेने का विरोध किया है. उनका कहना है कि वीरामदेवी के रोल के लिए सनी का चयन बिल्कुल गलत है. कर्नाटक में वॉरियर प्रिसेस वीरामदेवी का खास महत्व रहा है. इस संगठन ने कड़े शब्दों में कहा है कि वे किसी एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को ये ऐतिहासिक रोल नहीं करने देंगे.

Advertisement

संगठन ने सनी लियोनी की कास्टिंग के विरोध में रैलियां निकाली हैं. उन्होंने सोमवार को बेंगलुरु में सनी का पोस्टर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया है. उनकी डिमांड है कि मेकर्स मूवी से सनी लियोनी को हटाए. एक्ट्रेस को ना हटाने पर उन्होंने मूवी को रोकने की धमकी दी है.

बता दें. ये वही संगठन है जिसने पिछले साल सनी लियोनी के बेंगलुरु में न्यू ईयर इवेंट का विरोध किया था. संगठन ने धमकी दी थी कि अगर सनी का शो रद्द नहीं किया गया तो सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा. राज्य सरकार भी सनी के विरोध में आ गई थी. जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने सनी को सिक्योरिटी देने से मना किया था. तब जाकर सनी ने ये इवेंट छोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement