अमिताभ बच्चन के 'पिंक' के बारे में अनुराग कश्यप ने कुछ ये कहा

पिछले शुक्रवार रिलीज हुई 'पिंक' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इसमें बहुत ही सशक्त मुद्दे को उठाया गया है. एक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस फिल्म के बारे में कुछ ये कहा है...

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'पिंक' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में जो विषय उठाया गया है वो वाकई काबिले तारीफ है. यह फिल्म दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियों को भी काफी अच्छी लग रही है.

हाल ही में 'अकीरा' में नजर आए एक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इसकी जम कर तारीफ की. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,' 'पिंक' फिलहाल मैंने देखी नहीं है लेकिन मैं इसे देखने के लिए मरा जा रहा हूं. बहुत अच्छी डीबेट क्रिएट की है इस फिल्म ने. 'पिंक' के सक्सेस से यह बात पता चलती है कि हमारे दर्शक हर तरह के नए सब्जेक्ट एक्सप्लोर करने को तैयार है.'

Advertisement

अनुराग आगे कहते हैं, 'मैंने जूही चतुर्वेदी से बात की. जूही ने कहा कि अमिताभ बच्चन अगर कुछ बोलते हैं तो दुनिया जरूर सुनती है और लोग सुन भी रहे हैं. ये बातें सबके अंदर दबी है. कोई डर से नहीं कह पाता तो कोई जजमेंट से लेकिन अमिताभ बच्चन ने कह दिया है. फिल्म में जो बात सामने रखी है वो बहुत जरूरी थी.'

बता दें फिल्म 16 सितंबर को रिलीज हुई थी और 5 दिनों में 28.8 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement