इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं एवेंजर्स: Infinity War का ट्रेलर, 24 घंटे में बना रिकॉर्ड

इंटरनेट पर धूम मचा रहा एवेंजर्स: Infinity War का ट्रेलर, महज 24 घंटों में मिल चुके हैं 20 करोड़ से ज्यादा दर्शक.

Advertisement
एवेंजर्स: Infinity War एवेंजर्स: Infinity War

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

मार्वल सुपरहीरोज के फैन्स के लिए जश्न मनाने का एक और खास मौका आ गया है. उनकी फेवरेट एवेंजर्स सीरीज की अगली फिल्म एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये ट्रेलर फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर हो रहा है. रिलीज के पहले दिन ही इस ट्रेलर ने सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर का रिकॉर्ड भी बना लिया है.

Advertisement

एवेंजर्स-द एज ऑफ अल्ट्रॉन का ट्रेलर लॉन्च, सोशल मीडिया पर छाया

एवेंजर्स के इस नई सीरीज का ट्रेलर वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है. एक बार फिर आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडर मैन, ब्लैक विडो, हल्क जैसे सुपरहीरो दुनिया को बचाते नजर आएंगे. इस वार जंग और भी मजेदार और रोमांचित साबित होने वाली है क्योंकि इस बार ये सुपरहीरो अब तक के सबसे ज्यादा ताकतवर दुश्मनों का सामना करते नजर आएंगे. इसे मार्वल्स की सबसे बड़ी फिल्म भी कहा जा रहा है. फिल्म में इस बार सबसे खास है थैनस का किरदार. ये विशालकाय दानव सपुरहीरो की टीम को धूल चटाते हुए दिखेगा. एवेंजर्स की दुनिया को हिला कर रख देने वाले इस किरदार के साथ कैसे निपटेंगे एवेंजर्स ये देखना मजेदार होगा.

The Avengers: Age of Ultron की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड सितारे

Advertisement

बता दें कि मार्वल स्टूडियोज के मुताबिक, फिल्म एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर के ट्रेलर को रिलीज के 24 घंटों में 230 मि‍लियन यानी 20 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये 24 घंटे में अब तक का सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला ट्रेलर बन चुका है.

एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर के ट्रेलर ने इस रिकॉर्ड के चलते इस पायदान पर चैंपि‍यन रही हॉरर फिल्म इट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हॉरर फिल्म इट के ट्रेलर को एक दिन में 197 मिलियन बार देखा गया था.

Avengers: Age of Ultron का तीसरा ट्रेलर लॉन्च

एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर ना सिर्फ विदेशी बॉक्स ऑफिस पर बल्कि बाकी देशों के बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड बनाने वाली है. भारत में एवेंजर्स की खूब फैन फॉलोविंग देखी गई है.  फिल्म के सुपरहीरो के किरदार में नजर आने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर (आयरन मैन), क्रिस इवांस (कप्तान अमेरिका), स्कारलेट जोहानसन (ब्लैक विडो), क्रिस हैम्सवर्थ (थोर), टॉम हॉलैंड (स्पाइडर मैन), मार्क रफलो (द हल्क) , और क्रिस प्रैट (स्टार लॉर्ड) को देखने के लिए दर्शक बेहद उत्सुक हैं. ये फिल्म 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज होने जा रही है.

देखें ट्रेलर:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement