इरफान कैंसर के बारे में ऐसे बात करता था जैसे फिल्म की कहानी हो: विशाल

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने कहा कि इरफान फिर दार्शनिक अंदाज में कहने लगा कि उसके स्वास्थ्य के हालात ऐसे हो रहे हैं जैसे अलग-अलग जॉनर की फिल्में चल रही हों. कभी कॉमेडी होने लगती है तो कभी थ्रिलर.

Advertisement
विशाल भारद्वाज और इरफान सोर्स इंस्टाग्राम विशाल भारद्वाज और इरफान सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर 29 अप्रैल को दुनिया से जा चुके हैं. हालांकि कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि इरफान अब इस दुनिया में नहीं है. नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर और इरफान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके विशाल भारद्वाज ने भी हाल ही में इरफान को याद किया है.

विशाल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और इरफान के साथ जुड़ी कुछ यादें शेयर की हैं. उन्होंने साल 2018 के एक किस्से के बारे में भी लिखा जब वे और एक्ट्रेस तब्बू, इरफान के घर पहुंचे थे. उन्होंने लिखा, इरफान अपनी कैंसर ट्रीटमेंट के बारे में ऐसे बता रहा था जैसे कोई फिल्म की स्क्रिप्ट हो. वो इतने फनी अंदाज में इसे बता रहा था कि मैं और तब्बू काफी हंस रहे थे. उसने डॉक्टर्स और उनकी अजीब आदतों के बारे में भी बात की थी. वही इरफान की पत्नी ने कहा था कि इरफान को डॉक्टर्स को लेकर मजाक नहीं करना चाहिए.

विशाल ने आगे कहा कि इरफान फिर दार्शनिक अंदाज में कहने लगा कि उसके स्वास्थ्य के हालात ऐसे हो रहे हैं जैसे अलग-अलग जॉनर की फिल्में चल रही हों. कभी कॉमेडी होने लगती है तो कभी थ्रिलर. विशाल ने इसके अलावा उस लम्हे को भी याद किया जब फिल्म हैदर में इरफान के किरदार रुहदार को दफनाया जा रहा होता है. विशाल ने इमोशनल अंदाज में कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी जिंदगी से इरफान की मौत ये लम्हा एडिट हो जाए.

Advertisement

इरफान और दीपिका के साथ फिल्म बनाना चाहते थे विशाल

गौरतलब है कि विशाल इरफान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और इरफान के करियर के सबसे यादगार रोल्स भी विशाल की ही फिल्मों में आए हैं. दोनों ने साथ में फिल्म मकबूल, सात खून माफ और हैदर जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. विशाल इरफान के साथ एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म भी प्लान कर रहे थे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफान खान लीड भूमिका के लिए चुने गए थे. इरफान और दीपिका इसके अलावा फिल्म पीकू में भी काम कर चुके थे. हालांकि इरफान की बीमारी के चलते विशाल भारद्वाज का ये महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरु नहीं हो पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement