साल 2015 में आज ही के दिन यानी 8 मई को दीपिका पादुकोण की फिल्म पिकू रिलीज हुई थी, जिसने जनता के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई. आज इस फिल्म के 5 साल पूरे हो गए हैं और दुर्भाग्यवश इसमें काम कर चुके एक्टर इरफान खान कुछ दिनों पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में दीपिका पादुकोण ने फिल्म की शूटिंग के दिनों और अपने दोस्त इरफान को याद किया है.
दीपिका ने डेडीकेट किया इरफान को गाना
दीपिका पदुकोण ने इंस्टाग्राम पर पिकू के शूट की एक फोटो शेयर की है. फोटो में वे हंस रही हैं और उनके साथ इरफान खान भी खड़े हंस रहे हैं. दोनों के साथ डायरेक्टर शूजित सिरकार हैं. दीपिका ने इरफान को पिकू फिल्म का ही बहुत खूबसूरत और पॉपुलर गाना डेडीकेट किया. उन्होंने कैप्शन में इस गाने के बोल लिखे और इरफान के लिए दुआ की.
दीपिका ने लिखा, 'लम्हे गुजर गए, चेहरे बदल गए, हम थे अंजानी राहो में. पल में रुला दिया, पल में हसा के फिर, रह गये हम जी राहो में. थोड़ा सा पानी है, रंग है थोड़ी सी, छावो है. चुभती है आँखो में, धूप ये खुली दिशाओ में, और दर्द भी मीठा लगे. सब फासले ये कम हुए, ख्वाबो से रस्ते सजाने तो, दो यादों को दिल में बसाने तो दो. लम्हे गुजर गए, चेहरे बदल गए, हम थे अंजानी राहो में. थोड़ी सी बेरूखी जाने दो, थोड़ी सी जिदगी, लाखों सवालों में ढूंढू. क्या थक गयी ये जमीन है, जो मिल गया ये आसमां, तो आसमां से मांगू क्या. ख्वाबों से रस्ते सजाने तो दो, यादो को दिल में बसाने तो दो -पीकू'
दीपिका ने आगे लिखा, 'अब आराम करो मेरे प्यार दोस्त. #rana #piku #bhaskor @shoojitsircar @juhic3 #5yearsofpiku.'
फिल्म में किया था साथ काम
बता दें कि लम्हें गुजर गए गाने को म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनुपम रॉय ने लिखा, कंपोज किया और गाया था. ये गाना बहुत खूबसूरत है और फैन्स का फेवरेट भी है. फिल्म पीकू की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण ने लीड रोल निभाया था. इरफान खान, फिल्म में राणा के किरदार में थे तो वहीं अमिताभ बच्चन, पीकू के पिता भास्कर के रोल में नजर आए थे. सभी एक्टर्स के काम की खूब सराहना हुई थी.इरफान खान की बात करें तो उन्होंने 29 अप्रैल 2020 को दो साल चली कैंसर की लड़ाई के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान खान कि उम्र 53 साल थी और वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम के अजब कैंसर से जूझ रहे थे. उन्हें कोलन इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
aajtak.in