हंसमुख: अपनी सीरीज के लिए वीर दास ने अमोल पालेकर से ली प्रेरणा, बताई अंदर की बात

हंसमुख एक बहुत अच्छा राइटर है लेकिन बावजूद इसके उसकी कॉमिक टाइमिंग गड़बड़ है. ये एक महात्वाकांक्षी युवक की कहानी है, जो आपको प्रेरणा देती है लेकिन हंसाती भी है.

Advertisement
वीर दास वीर दास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज हंसमुख इन दिनों काफी चर्चा में है. सीरीज में वीर दास लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करके लोगों से अपील की है कि इसे अपनी वॉचलिस्ट में एड कर लीजिए. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक वीर दास ने बताया, "हंसमुख एक पूरी तरह से फिक्शन कहानी है. लेकिन हर फिक्शन कहानी आपकी कल्पना के घने जंगल में कहीं से निकलती है. एक राइटर के तौर पर मैंने यहां यही लागू करने की कोशिश की है. कोई भी ये कल्पना नहीं कर सकता कि अमोल पालेकर स्क्रीन पर ये प्ले कर रहे हैं और ये उनकी डार्क साइड है."

Advertisement

वीर दास ने बताया, "मैंने इन दिग्गज कलाकारों की मासूमियत में घुसने की कोशिश की है. इसके अलावा मेरे लिए बीटल सेलर भी एक इंस्पिरेशन थे जिनकी कॉमिक टाइमिंग का मैं फैन रहा हूं." ये सीरीज सहारनपुर के एक ऐसे युवा की है जो दुनिया का सबसे बड़ा कॉमेडियन बनना चाहता है. हालांकि वह एक बहुत अच्छा राइटर है लेकिन बावजूद इसके उसकी कॉमिक टाइमिंग गड़बड़ है. ये एक महात्वाकांक्षी युवक की कहानी है, जो आपको प्रेरणा देती है लेकिन हंसाती भी है.

इस कलाकार में दो पर्सनैलिटीज को स्विच करने की कमाल की काबिलियत है. यही चीज हंसमुख को खास बनाती है. ऐसा लगता है कि जैसे वह एक शरीर में दो आत्मा के तौर पर रह रहा है. मालूम हो कि इन दिनों एमजॉन और नेटफ्लिक्स जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल जमकर कंटेंट परोस रहे हैं. 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान न तो नई बॉलीवुड में फिल्में आ रही हैं और न ही टीवी शोज में नए एपिसोड. ऐसे में लोग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जाकर काफी सर्फिंग कर रहे हैं.

Advertisement

आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से

अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!

मैदान में कई खिलाड़ी

एमजॉन और नेटफ्लिक्स के पास बेहिसाब कंटेंट पहले से ही है और अब इस होड़ में डिजनी प्लस हॉटस्टार, वूट और ALT बालाजी जैसे प्लेटफॉर्म भी आ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement