16 साल की उम्र में विद्या बालन ने भांग पीकर किया था हंगामा

होली को लेकर सभी की अपनी यादें होती हैं. अपनी होली मैमोरी के बारे में बताते हुए विद्या बालन ने बताया कि 16 साल की उम्र में उन्होंने भांग पीकर काफी हंगामा किया था.

Advertisement
विद्या बालन विद्या बालन

स्वाति पांडे / IANS

  • मुंबई,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

होली के मौके पर विद्या बालन ने एक अनोखी यादगार घटना शेयर की है. जब वह 16 साल की थीं, तब अनजाने में उन्होंने भांग पी ली थी और दिनभर हंसती रही थीं.

जानिए विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' के ट्रेलर की खासियत

विद्या ने कहा, 'मैंने अनजाने में भांग पी लिया था. उसके बाद मैं दिन भर हंसती रही थी. यह उस समय की बात है जब मैं 16 साल की थी.'

Advertisement

विद्या ने इंस्टाग्राम पर रेखा के साथ शेयर की ये तस्वीर

उन्होंने कहा, 'रंगों के त्योहार होली से मुझे प्यार है. हालांकि होली खेलने के दौरान सावधान रहना चाहिए, क्योंकि यह बालों और त्वचा पर हानिकारक असर डाल सकता है. होली खेलने के लिए बाहर निकलने से पहले हमें बाल और त्वचा पर अच्छे से नारियल तेल लगा लेना चाहिए.' विद्या ने कहा, 'मेरा पसंदीदा होलीका गाना 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे' है. जब आप होली के बारे में सोचते हैं, तो आप इसी गीत के बारे में सोचते हैं.'

उन्होंने कहा, 'मेरी पसंदीदा होली मिठाई इमरती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement