बिग बॉस 11 की ड्रामा क्वीन अर्शी खान ने एक बार फिर इस रियलिटी शो की यादें ताजा कर दीं. कुछ दिनों पहले चैट शो जज्बात में बतौर गेस्ट पहुंची अर्शी खान ने एक बार फिर रश्के कमर गाने पर कमर लचकाई. अशी का ये वीडियो उनके फैन वल्र्ड में छाया हुआ है.
बोल्ड अवतार में दिखीं अर्शी खान, बिकिनी में तस्वीरें Viral
सबसे खास बात इस वीडियो में अर्शी के साथ बिग बॉस में उनके को कंटेस्टेंट रहे हितेन तेजवानी भी नजर आ रहे हैं. दसअसल, राजीव खंडेलवाल के इस टॉक शो में अर्शी के अलावा हितेन तेजवानी और एक्टर हुसैन कुवाजरवाला ने भी बतौर गेस्ट शिरकत की. इस मौके पर इन दोनो एक्टर्स को अर्शी खान को इंप्रेस करने का टास्क दिया गया.
फिर मिला अर्शी को धोखा, ट्विटर पर किया दुख बयां
हितेन ने अर्शी के साथ डांस के जरिए उन्हें रिझाने की कोशिश की. रश्के कमर पर दोनों ने डांस तो किया लेकिन हितने थोड़ा अर्शी से दूर भागते नजर आए. बता दें बिग बॉस में अर्शी हितेन के साथ फ्लर्ट करने को लेकर हमेशा चर्चा में रहती थीं.
देखें अर्शी और हितेन का ये डांस वीडियो
हितेन के अलावा हुसैन अर्शी को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते दिखे.
इस मौके पर अर्शी ट्रेडिशनल ग्रे आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखीं. उनके फैन क्लब पर इस लुक में उनकी कई तस्वीरें छाई हुई हैं. अर्शी फिलहाल अपने बोल्ड वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. नखरे नाम का उनका बिकिनी शूट वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
पूजा बजाज