करण जौहर का फेमस शो 'कॉफी विद करण' का छठवां सीजन रविवार से शुरू हो गया है. इस शो में विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे. ये दोनों युवा कलाकार कई राज खोलेंगे.
आयुष्मान जहां विकी डोनर, दम लगा के हईशा, शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों में नजर आए हैं, वहीं विकी कौशल मसान, रमन राघव, मनमर्जियां आदि में नजर आ चुके हैं. बता दें कि कॉफी विद करण शो के पहले एपिसोड का थीम गर्ल पावर था. जिसमें शो की पहली गेस्ट दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट थीं.
करण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे विकी कौशल और आयुष्मान के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'दो फनी और टैलेंटेड सितारों के साथ.' इस बार शो में सारा अली खान-सैफ अली खान, अर्जुन कपूर-जाह्नवी कपूर और अक्षय कुमार-रणवीर सिंह बतौर जोड़ी गेस्ट एंट्री करेंगे.
खबर है कि अगले रविवार अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. जिसमें इन दोनों सितारों का शानदार ब्रोमांस देखने को मिलेगा.
महेन्द्र गुप्ता