राजेश खन्ना और अक्षय की बायोपिक में ट्विंकल को नहीं है दिलचस्पी

लेखिका व निर्माता ट्विंकल खन्ना अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पैडमैन' की सफलता से बुलंदियों पर हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना

ऋचा मिश्रा

  • ,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

लेखिका व निर्माता ट्विंकल खन्ना अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पैडमैन' की सफलता से बुलंदियों पर हैं. हाल ही में ट्विंकल मुंबई में यूनीसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वरा माहवारी स्वच्छता पर आयोजित चर्चा और अपनी फिल्म की सफलता के जश्न के कार्यक्रम में शामिल हुईं. यहां उन्होंने बताया कि अब वह महिलाओं के गर्भावस्थी संबंधी अधिकारों के लिए काम करना चाहती हैं.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या 'पैडमैन' के बाद वह किसी और फिल्म पर काम कर रही हैं, ट्विंकल ने कहा, "मैं फिल्म के बारे में नहीं कह सकती लेकिन आगे मैं गर्भावस्था संबंधी अधिकारों के लिए काम करना पसंद करूंगी."

राजेश खन्ना-अक्षयकुमार की बायोपिक पर काम नहीं करूंगी

'मिसेज फनीबोन्स' की लेखिका से जब पूछा गया कि क्या वह अपने पिता राजेश खन्ना और या पति अक्षय कुमार के जीवन पर आधारित एक फिल्म का निर्माण करेंगी तो उन्होंने कहा, 'नहीं..मुझे उन कहानियों में दिलचस्पी है, जिनमें कई परतें और कई पहलू होते हैं'

उन्होंने कहा, 'किसी शख्स के लिए एक ऐसी कहानी लिखना अच्छी बात है जो किसी के जीवन के बारे में हो, उसमें कई पहलू होने चाहिए और कहानी में कोई संदेश होना चाहिए और मैं इसी में विश्वास करती हूं.' फिल्म 'पैडमैन' नौ फरवरी को रिलीज होने के बाद से 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनांथनम के जीवन की काहनी पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement