Film Wrap: इनसे होगी मिथुन के बेटे की शादी, संजू के 4 दिन में 8 रिकॉर्ड

रेप केस में फंसे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय की शादी 7 जुलाई को मदालसा शर्मा से होने वाली है. दूसरी ओर रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड कायम कर रही है. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें एकसाथ.

Advertisement
 मदालसा शर्मा मदालसा शर्मा

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

रेप केस में फंसे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय की शादी 7 जुलाई को मदालसा शर्मा से होने वाली है. दूसरी ओर रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड कायम कर रही है. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें एकसाथ.

मिथुन के बेटे पर रेप का आरोप, इस एक्ट्रेस की बेटी से होगी शादी

रेप केस में फंसे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय की शादी 7 जुलाई को मदालसा शर्मा से होने वाली है. मदालसा शर्मा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी हैं.

Advertisement

शीला शर्मा ने राजीश्री प्रोडक्शन की हिट फिल्म 'नद‍िया के पार' और 'यस बॉस' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.

अलग नहीं धोए सफेद कपड़े तो एक्ट्रेस ने की मारपीट, शिकायत

बड़े परदे से पिछले 9 साल से गायब चल रही एक एक्ट्रेस पर नौकरानी ने छोटी सी बात पर पीटने का आरोप लगाया है.  एक्ट्रेस ने भी अपने बचाव में मजबूत पक्ष रखा है. नौकरानी ने इस मामले की शि‍कायत पुलिस में की है.

फिल्म मोहब्बतें में नजर आ चुकीं किम शर्मा पर उनकी नौकरानी ने आरोप लगाया है कि किम ने उनके साथ मारपीट की. नौकरानी का कसूर ये था कि उसने किम के सफेद और बाकी रंग के कपड़े अलग-अलग नहीं धोए थे.

4 दिन में 8 रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर संजू से यूं इतिहास बना रहे हैं रणबीर कपूर

Advertisement

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफ‍िस पर रोज एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. वैसे पहले ही दिन सलमान खान की रेस 3 को पटखनी देने के साथ ये साफ़ हो गया था कि ये फिल्म इस साल कई बड़े रिकॉर्ड बनाने जा रही है. फिल्म ने भारत में महज 4 दिन में ही 145 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

जाह्नवी-ईशान का पहला फोटोशूट आया सामने, PHOTOS वायरल

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द धड़क फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ हैं शाह‍िद कपूर के भाई ईशान. दोनों की जोड़ी को फैंस खासा पसंद करते हैं. इस बात का सबूत धड़क के ट्रेलर ने र‍िलीज के साथ दे द‍िया है.  

सनी लियोनी की बायोपिक का Teaser, दिखी उनके 'पास्ट' की झलक

सनी लियोनी के पूरी सफर की कहानी जल्द ही एक वेब सीरीज के जरिए दिखाई देगी. सनी लियोनी पर बनने वाली बायोपिक 'करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' का टीजर लॉन्च किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement