बड़े परदे से पिछले 9 साल से गायब चल रही एक एक्ट्रेस पर नौकरानी ने छोटी सी बात पर पीटने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने भी अपने बचाव में मजबूत पक्ष रखा है. नौकरानी ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है.
फिल्म मोहब्बतें में नजर आ चुकीं किम शर्मा पर उनकी नौकरानी ने आरोप लगाया है कि किम ने उनके साथ मारपीट की. नौकरानी का कसूर ये था कि उसने किम के सफेद और बाकी रंग के कपड़े अलग-अलग नहीं धोए थे.
यह घटना एक महीने पुरानी है. नौकरानी का नाम एस्थर खेस है. एस्थर ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो किम के घर पर दो महीने से काम कर रही थी. इसी दौरान एक दिन किम ने उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए उनकी पिटाई की. नौकरानी ने इसकी शिकायत पुलिस में की है.
दूसरी औरत के लिए किम को पति ने छोड़ा, अब पैसे-पैसे को मोहताज
एस्थर का कहना है ''कपड़े धुलने के बाद मुझे ख्याल आया कि एक काले ब्लाउज का रंग व्हाइट टी शर्ट में लग गया है. मुझे अपनी गलती महसूस हुई और मैंने किम को इस बारे में बताया. ये सुनकर किम अपना आपा खो बैठीं और मुझ पर चिल्लाने लगीं. उन्होंने मुझे धक्का देकर घर से निकाल दिया और वापस ना आने को कहा. उन्होंने मुझसे अभद्रता की. किम ने मेरी सैलरी देने से मना कर दिया.'' एस्थर ने बताया कि किम से उन्होंने कई बार पैसे मांगे, लेकिन हर बार कुछ न कुछ बहाना बनाकर उन्होंने लौटा दिया.
युवराज सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में? जानिए क्यों हो रही ऐसी चर्चा
दूसरी ओर किम ने अपनी सफाई में कहा, ''एस्थर का पूरा पैसा चुका दिया गया है. मैंने नौकरानी के साथ कोई बदतमीजी नहीं की. न ही उसे पीटा है. उसने मेरे कपड़ों को बर्बाद कर दिया था, जिसकी कीमत 70 हजार रुपए थी. ऐसा करने के बाद मैंने उससे सिर्फ जाने को कहा था.''
किम शर्मा ने सन 2000 में शाहरुख खान स्टारर फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वे आखिरी बार परदे पर 2009 में फिल्म मगधीरा में नजर आई थीं.
महेन्द्र गुप्ता