Film wrap: कैंसर के बाद Bald हुईं सोनाली, प्रियंका-निक का वीडियो

कैंसर का ट्रीटमेंट करा रही एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के बाल्ड लुक ने चौंकाया. वहीं सिंगापुर के ए‍क नाइट क्लब में पार्टी कर रहे प्रियंका और निक का वीडियो वायरल. जानें मनोरंजन जगत में और क्या रहा खास:

Advertisement
Film Wrap Film Wrap

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

कैंसर का ट्रीटमेंट करा रही एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के बाल्ड लुक ने चौंकाया. वहीं सिंगापुर के ए‍क नाइट क्लब में पार्टी कर रहे प्रियंका और निक का वीडियो वायरल. जानें मनोरंजन जगत में और क्या रहा खास:

कैंसर ट्रीटमेंट के बाद Bald हुईं सोनाली, मिलने पहुंचे ऋतिक-सुजैन

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन द‍िनों न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का इलाज कर रही हैं. सोनाली ने बीमारी की खबर इंस्टाग्राम पर 4 जुलाई को एक पोस्ट शेयर करके दी थी. इस खबर से दंग रह गए बॉलीवुड सेलेब्स लगातार सोनाली की अच्छी सेहत की दुआएं कर रहे हैं. प‍िछले द‍िनों सोनाली ने शॉर्ट हेयर में एक तस्वीर शेयर की थी, ज‍िसे उन्होंने ट्रीटमेंट का पार्ट बताया था. लेकिन रव‍िवार सुबह सोनाली ने एक नई तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर पहली नजर में चौंका देने वाली है. इस तस्वीर में सोनाली बाल्ड नजर आ रही हैं. उन्होंने इस फोटो के साथ ल‍िखा है, BaldIsBeautiful.

Advertisement

नाइट क्लब में प्रियंका-निक का रोमांस, इंटरनेट पर छाया वीडियो

प्रियंका चापेड़ा और निक जोनस के लेटेस्ट वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस कपल को वीडियो में सिंगापुर के एक नाइट क्लब में रोमांस करते हुए देखा गया है. प्रियंका और निक इनदिनों सिंगापुर में हैं और वहीं के एक नाइट क्लब में दोनों को पार्टी के दौरान करीब आते देखा गया है. सिंगापुर के एक नाइट क्लब में पहुंचे प्रियंका और निक पार्टी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

Box office की रेस में मुल्क, फन्ने खां को छोड़ आगे निकली कारवां

बॉक्स ऑफिस पर अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खां को इरफान खान की फिल्म कारवां ने पछाड़ दिया है. पहले दिन कमाई के बेहद कम आंकड़े दर्ज करवाने वाली फन्ने खां की दूसरे दिन की कमाई में बढ़त देखने को मिली. लेकिन कारवां की कमाई ने रफ्तार पकड़ते हुए इस फिल्म को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement

फ्रेंडशिप डे पर धर्मेंद्र ने अमिताभ को किया याद, देखिए खास तस्वीर

फ्रेंडशिप-डे के दिन ज्यादातर सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करके दोस्तों व फैन्स को विश किया. कुछ स्टार्स ने ट्विटर पर स्पेशल मैसेज लिखे. 82 की उम्र में भी जोश और उत्साह के साथ जिंदगी जीने वाले एक्टर धर्मेंद्र ने भी अपने इंसटाग्राम अकाउंट से एक खास तस्वीर शेयर की. यह तस्वीर थी फिल्म शोले से अमिताभ और धर्मेंद्र की.

करीना संग द‍िखी सारा की स्पेशल बॉन्डिंग, सैफ भी द‍िखे साथ

करीना कपूर खान सैफ-अमृता की बेटी सारा अली खान के बेहद करीब हैं. हाल ही में सारा अली खान करीना-सैफ के साथ नजर आईं.सारा जल्द केदारनाथ फिल्म से बडे़ पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. जाह्नवी कपूर के डेब्यू के बाद फैंस को सारा के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement