FilmWrap: डॉ हाथी का निधन, बेबी बंप के साथ सानिया ने दिया पोज

नहीं रहा 'तारक मेहता..' का ये मशहूर एक्टर, बेबी बंप के साथ सानिया ने दिया पोज, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, किराए का मकान लेना भी था मुश्किल, एक शो से बदली डॉ हाथी की जिंदगी, बड़ी बहन के साथ द‍िखे शाहरुख खान- पढ़ें 9 जुलाई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

Advertisement
डॉ हाथी डॉ हाथी

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

नहीं रहा 'तारक मेहता..' का ये मशहूर एक्टर, बेबी बंप के साथ सानिया ने दिया पोज, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, किराए का मकान लेना भी था मुश्किल, एक शो से बदली डॉ हाथी की जिंदगी, बड़ी बहन के साथ द‍िखे शाहरुख खान- पढ़ें 9 जुलाई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

नहीं रहा 'तारक मेहता..' का ये मशहूर एक्टर, दिल का दौरा पड़ने से निधन

Advertisement
मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल न‍िभाने वाले एक्टर कव‍ि कुमार आजाद का न‍िधन हो गया है. एक्टर लंबे वक्त से इस शो में जुड़े हुए थे. एक्टर कव‍ि कुमार आजाद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.

बेबी बंप के साथ सानिया ने दिया पोज, प्रेग्नेंसी में छाया स्टाइल

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों सुर्खियों में छाई रहती हैं. वे अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट की जाती हैं. प्रेग्नेंट सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपना एक हाथ बेबी बंप पर रखा हुआ है.

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

इन दिनों बाकी सेलेब किड्स की तरह सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर  भी इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. सारा के इंस्टाग्राम पर कई फैन क्लब्स है जिनमें उनकी एक से एक शानदार तस्वीरें शेयर की गई हैं. सारा हाल ही में आकाश अंबानी और श्लोक मेहता की सगाई में इस ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं थीं. सारा का ये लुक भी इंटरनेट पर खूब छाया रहा.

Advertisement

किराए का मकान लेना भी था मुश्किल, एक शो से बदली डॉ हाथी की जिंदगी

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल न‍िभाने वाले एक्टर कव‍ि कुमार आजाद का न‍िधन हो गया है. उनकी मौत पर देशभर के कलाकार और रंगकर्मी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. सोमवार को रायपुर के एक कार्यक्रम में आजाद को शामिल होना था, लेकिन उनकी जगह उनके निधन की खबर आई, जिससे वहां के लोग सदमे में हैं.

बड़ी बहन के साथ द‍िखे शाहरुख खान, लाइम लाइट से रहती हैं दूर

शाहरुख खान की तरह उनकी पूरी फैमिली हमेशा लाइम लाइट में रहती है. लेकिन शाहरुख की बड़ी बहन शहनाज हमेशा कैमरे के सामने आने से बचती हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर शाहरुख खान के साथ उनकी बहन को देखा गया. शहनाज किंग खान के साथ ही मुंबई में र‍हती हैं. लेकिन मीड‍िया से हमेशा दूरी बनाकर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement