FilmWrap:बेटियों के साथ बोनी ने लिया नेशनल अवॉर्ड, नवंबर में होगी दीपिका की शादी

बेटियों के साथ बोनी कपूर ने लिया श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड, क्या सोनम के बाद नवंबर में तय हुई रणवीर और दीपिका की शादी, 13 लाख बार देखा गया दिशा का डांस वीडियो, क्यों पापा अनिल कपूर जैसा पति नहीं चाहती थीं सोनम, स्विमसूट में 'नागिन' एक्ट्रेस की बोल्ड फोटो- जानें 3 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

Advertisement
श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेते बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेते बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

बेटियों के साथ बोनी कपूर ने लिया श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड, क्या सोनम के बाद नवंबर में तय हुई रणवीर और दीपिका की शादी, 13 लाख बार देखा गया दिशा का डांस वीडियो, क्यों पापा अनिल कपूर जैसा पति नहीं चाहती थीं सोनम, स्विमसूट में 'नागिन' एक्ट्रेस की बोल्ड फोटो- जानें 3 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

बेटियों के साथ बोनी कपूर ने लिया श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड, हुए भावुक

Advertisement
नई दिल्ली स्थ‍ित विज्ञान भवन में आयोजित नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजेता हस्त‍ियों का सम्मान किया. दिवंगत विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया. ये अवॉर्ड उनकी दूसरी पत्नी कविता खन्ना और बेटे अक्षय खन्ना ने ग्रहण किया. दिवंगत श्रीदेवी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. ये अवॉर्ड उनके पति बोनी कपूर और बेटी जाह्नवी व खुशी ने ग्रहण किया. श्रीदेवी को ये सम्मान फिल्म मॉम के लिए दिया गया. श्रीदेवी के लिए ये सम्मान लेते समय बोनी और उनकी बेटियां भावुक हो गईं. एआर रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

क्या सोनम के बाद नवंबर में तय हुई रणवीर और दीपिका की शादी?

सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी के बाद अब फेमस बॉलीवुड जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के शादी की अफवाहों ने भी जोर पकड़ लिया है और खबरों की माने को सोनम के बाद ये सितारे भी इसी साल अपने रिश्ते को नया आयाम देने की तैयारी में हैं.

Advertisement

स्विमसूट में 'नागिन' एक्ट्रेस की बोल्ड फोटो, ऐसे ले रहीं सनबाथ

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और नागिन फेम एक्ट्रेस आशका गोराडिया की एक बोल्ड तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें वे ब्लैक कलर के स्विमसूट में नजर आ रही हैं. ब्लैक मोनोकिनी में उनकी ये बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है.

13 लाख बार देखा गया दिशा का डांस वीडियो, हुईं ट्रोल

दिशा पटानी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बागी के बाद फिर चर्चा में हैं. वजह है कि उनका हालिया वीडियो, जिसमें वे अपने कोरियोग्राफर के साथ डांस करती दिख रही हैं. ये डांस अपने आप में गजब है. लेकिन दिशा बाकी वीडियो की तरह इस वीडियो पर भी ट्रोलिंग से नहीं बच सकीं.

क्यों पापा अनिल कपूर जैसा पति नहीं चाहती थीं सोनम? ये है वजह

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की वेडिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. आनंद के साथ लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद वे 8 मई को सात फेरे लेंगी. आनंद को सोनम के परिवारवाले काफी पसंद करते हैं. कहा जाता है कि एक बेटी हमेशा अपने पिता जैसा पति चाहती हैं. लेकिन सोनम का कुछ और ही मानना है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें अपने पिता अनिल कपूर जैसा पति नहीं चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement