माइकल जैक्सन के बर्थडे पर टाइगर का स्पेशल ट्रिब्यूट, शेयर किया Video

अमेरिकी सिंगर माइकल जैक्सन के बर्थडे पर टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया डांस वीड‍ियो. कहा, जो भी वो आपकी वजह से हूं.

Advertisement
टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

'किंग ऑफ पॉप' के रूप में मशहूर अमेरिकी सिंगर माइकल जैक्सन का आज जन्मदिन है. माइकल जैक्सन को दुन‍िया भर के कई बड़े सेलेब्स फॉलो करते हैं. इनमें से एक नाम है टाइगर श्रॉफ का. टाइगर, माइकल जैक्सन को अपना गुरु मानते हैं. इसल‍िए उनके बर्थडे के खास मौके पर उन्होंने एक डांस वीड‍ियो शेयर करके ट्र‍िब्यूट द‍िया है.

वीड‍ियो में माइकल जैक्सन की तरह कोट-पैंट पहने हुए टाइगर ने ब्लैक हैट भी लगाई है. उन्होंने वीड‍ियो शेयर करके कैप्शन ल‍िखा, Happy birthday to the reason i do what i do ❤🙏

Advertisement

बता दें माइकल जैक्सन को पसंद करने वाले दुनियाभर में आज भी करोड़ों फैन्स हैं. उनकी मशहूर मून वॉक हो या ब्लैक हैट, ये सब आज भी फॉलो किए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement