संजू की स्ट्रैटजी पर चले ठग्स..., फिल्म हिट कराने का ये है फॉर्मूला

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. मूवी में आमिर खान, अमिताभ जैसे बड़े सितारे एकसाथ नजर आएंगे.

Advertisement
ठग्स की स्टारकास्ट (इंस्टाग्राम) ठग्स की स्टारकास्ट (इंस्टाग्राम)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

मल्टीस्टारर मूवी ''ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'' रिलीज से पहले ही चर्चा में है. दिवाली पर रिलीज हो रही ठग्स.. साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. मेकर्स ने भी मूवी को लेकर बने माहौल का फायदा उठाने के लिए टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

सूत्रों के हवाले से पिंकविला ने लिखा है कि यशराज फिल्म्स ने स्ट्रैटजी के तहत टिकट रेट में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला किया है. ये संजू के रेट से ज्यादा होगा. मुंबई सर्किट में संजू के लिए पीवीआर और Inox में टिकटों की कीमत 1800 रुपए थी. मल्टिप्लेक्स में एवरेज टिकट प्राइस 600 रुपए थे. सूत्रों का ये भी कहना है कि 3 नंवबर 2018 से ठग्स के लिए एडवांस बुकिंग और ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी.

Advertisement

फिल्म 8 नवंबर 2018 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. फिल्म में कटरीना कैफ, फातिम सना शेख अहम रोल में हैं. इसमें पहली बार आमिर खान और अमिताभ की जोड़ी देखने को मिलेगी. विजय कृष्ण के साथ आमिर और कटरीना धूम-3 में भी काम कर चुके हैं. ठग्स को बड़े स्तर पर बनाया गया है. मूवी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा.

मूवी का कंटेंट नया है. इसका बजट 210 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ये यशराज बैनर की सबसे महंगी मूवी है. VFX, सेट डिजाइनिंग पर काफी पैसा खर्च किया गया है. इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement