आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर पर ये होगी बॉलीवुड की पहली फिल्म, जानिए डिटेल्स

नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित डायरेक्टर युवराज कुमार पिछले कुछ सालों से कश्मीर पर रिसर्च कर रहे हैं और कश्मीर के कल्चर पर फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा, 'इस फिल्म में कश्मीर के इतिहास को दिखाया जाएगा.

Advertisement
कश्मीर: दि फाइनल रिसॉल्यूशन का एक सीन सोर्स यूट्यूब कश्मीर: दि फाइनल रिसॉल्यूशन का एक सीन सोर्स यूट्यूब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

आर्टिकल 370 के हटने के बाद पहली बार कश्मीर पर एक फिल्म बनने जा रही है. फिल्म का नाम कश्मीर - द फाइनल रिसॉल्यूशन होगा. इस फिल्म के एक गाने को हाल ही में एटलांटिक फिल्म्स ने जम्मू में हो रहे फंक्शन में लॉन्च किया. ये हिंदी और कश्मीरी भाषा में फ्यूजन किया गया एक खूबसूरत सॉन्ग है.

नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित डायरेक्टर युवराज कुमार पिछले कुछ सालों से कश्मीर पर रिसर्च कर रहे हैं और कश्मीर के कल्चर पर फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा, 'इस फिल्म में कश्मीर के इतिहास को दिखाया जाएगा. यहां की दिक्कतों को दिखाया जाएगा और सेक्शन 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के प्रैक्टिकल उपायों पर नजर डालने की कोशिश की जाएगी. मैं पर्सनली इस फैसले का स्वागत करता हूं क्योंकि इससे कश्मीर की इकोनॉमी बेहतर होगी. इससे बॉलीवुड भी कश्मीर में शूटिंग को लेकर दिलचस्पी लेगा. जम्मू-कश्मीर स्विट्जरलैंड की तरह ही खूबसूरत है. उम्मीद है कि अब जम्मू-कश्मीर में कई टैलेंटेड लोगों के साथ शूटिंग की जा सकेगी.'

Advertisement

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए युवराज ने कहा, 'हमारी फिल्म का आयडिया है कि हम कश्मीर के पूरे कल्चर को दुनिया के सामने दिखाएं. हम लोगों को दिखाना चाहते हैं कि कैसे कश्मीर विश्व का एक और स्विट्जरलैंड बन सकता है और हमें उन लोगों की बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहिए जो कश्मीर को सीरिया बनाने पर तुले हुए हैं.'

फिल्म में 90 प्रतिशत आर्टिस्ट्स कश्मीर के

युवराज ने कहा कि 'इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कश्मीर में हुई है और फिल्म में 90 प्रतिशत आर्टिस्ट्स जम्मू-कश्मीर के हैं. इस फिल्म को युवराज कुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म का स्क्रीनप्ले कश्मीरी पंडित लेखकर सोनल शेर ने लिखा है. इस फिल्म में मेन लीड में भी कश्मीरी पंडित एक्ट्रेस हैं. इस एक्ट्रेस का नाम रिप्पी कौल है. इस फिल्म का म्यूजिक एथनिक कश्मीरी म्यूजिक को प्रमोट करता है और इस फिल्म के गानों को कश्मीरी सिंगर्स नीरजा पंडित और आभा हंजुरा ने गाया है.  ये फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज हो सकती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement