FILMWRAP: पाक में सारा हिट, असम हिंसा के चलते सिंगर ने रद्द किया शो

फिल्मरैप के जरिए जानिए एंटरटेन्मेन्ट जगत की सभी बड़ी खबरें

Advertisement
सारा अली खान सोर्स इंस्टाग्राम सारा अली खान सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

दीपिका पादुकोण लंबे समय बाद फिल्म छपाक में नजर आएंगी. वे इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान काफी इमोशनल हो गई थीं और इस फिल्म को बेहद खास बताया था. उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन्स भी शुरु कर दिए हैं. हाल ही में दीपिका नेरोलेक क्रिकेट लाइव नाम के शो पर पहुंची और स्पोर्ट्स और सिनेमा से जुड़ी बातों को साझा किया. दीपिका ने बताया कि फिजिकल हेल्थ के साथ ही साथ मानसिक रुप से स्वस्थ होना भी जरुरी है.

Advertisement

सचिन, गांगुली या धोनी नहीं, ये क्रिकेटर है दीपिका पादुकोण का फेवरेट

सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि वह अपने ऑनस्क्रीन अवतार चुलबुल पांडे के अस्तित्व को हकीकत में महसूस करते हैं. साल 2010 में आई फिल्म 'दबंग' के साथ सलमान ने सबसे पहले इस किरदार को निभाया था और अब उनका यह किरदार उनके प्रशंसकों व अनुयायियों के बीच काफी मशहूर हो गया है. सलमान इस फ्रैंचाइजी की अगली किश्त 'दबंग 3' के साथ फिर से धमाल मचाने आ रहे हैं.

चुलबुल पांडे बनकर कैसा महसूस करते हैं सलमान खान, एक्टर ने बताया

बुधवार को गूगल इंडिया ने अपनी लिस्ट जारी की थी. इसमें 2019 में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले सितारों के नाम की घोषणा की गई थी. भारत में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली शख्सियत में अभिनंदन, लता मंगेशकर, रानू मंडल, विक्की कौशल का नाम था. अब गूगल ने पाकिस्तान में भी सबसे ज्यादा सर्च होने वाली शख्सियत की घोषणा कर दी है.

Advertisement

पाकिस्तान में गूगल पर्सनैलिटी लिस्ट में छठे नंबर पर हैं सारा अली खान

नागरिकता संशोधन बिल यानि Citizen Amendment bill (CAB) के लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद से ही असम में जबरदस्त विरोध हो रहा है. लोग अपने परीक्षाएं और नौकरियां छोड़कर सड़क पर निकल चुके हैं और इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते पुलिस और लोगों के बीच हिंसक टकराव देखने को मिल रहा है. असम में हो रहे इन प्रदर्शनों से बॉलीवुड के कुछ सितारों ने भी ट्वीट कर चिंता जाहिर की है वही कई लोकप्रिय गाने गा चुके सिंगर पापोन ने दिल्ली में अपना शो कैंसिल ही कर दिया है.

CAB विवाद: मशहूर गायक ने रद्द किया शो, कहा - 'मेरा असम जल रहा है'

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान अपनी अगली फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में बिजी हैं. दबंग 3 में अरबाज के भाई सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे, लेकिन अरबाज दबंग 3 के एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं. अब ये तो हुई फ्रोफेशनल बात इसके अलावा अरबाज अपने लव अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

गर्लफ्रेंड जॉर्जिया संग शादी के सवाल पर भड़के अरबाज खान, बोले कौन फैलाता है ये खबरें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement