दिल्ली में शूटिंग कर रहे हैं अमिताभ, बोले- 'ईव' नहीं है फिल्म का नाम

अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया है कि वह जिस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं उसका नाम ईव नहीं है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

दीपिका शर्मा / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इन खबरों का खंडन किया है कि शूजीत सरकार निर्मित फिल्म का नाम 'ईव' नहीं है जिसकी शूटिंग वह दिल्ली में कर रहे रहे हैं. बंगाली फिल्मकार अनिरूद्ध राय चौधरी के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

राय इस फिल्म से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं. बच्चन ने बताया कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ' शूजीत सरकार की दिल्ली में इस समय शूटिंग की जा रही फिल्म के नाम को लेकर ढेर सारी अटकलें लगाई जा रही हैं. इसका नाम ईव है. गलत. फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. लेकिन कुछ दिनों में तय हो जाएगा.'

Advertisement

अमिताभ ने सोमवार को ट्वीट किया, 'अब दिल्ली में हूं. कल सोमवार से शुरू हो रही फिल्म की शूटिंग के लिए दाढ़ी बढ़ाई है. उन्होंने एक फोटो शेयर भी शेयर की, जिसमें वह सफेद शर्ट और ग्रे स्वेटर में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में उन्हें फ्रेंच दाढ़ी की बजाय पूरी दाढ़ी में देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement