द कपिल शर्मा शो में जब क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ पहुंचे तो शो का मजेदार होना लाजमी था. हरभजन का प्रेजेंस ऑफ माइंड कमाल का है और वह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के किसी भी शो में समा बांध देते हैं. हरभजन जब कपिल शर्मा के साथ बैठे तो दोनों ने तमाम बातें कीं. इसी बीच हरभजन ने बताया कि उनकी अंग्रेजी किस तरह इंप्रूव हुई.
हरभजन की अंग्रेजी बेहतर करने वाला किस्सा सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसी से लोटपोट हो गए. हरभजन सिंह ने बताया, "एक बार गलती से मेरे साथ श्रीलंका की एक लड़की सेट हो गई थी. उससे बात करके मैं अंग्रेजी बोलता था. उसने मुझे काफी हद तक खोल दिया." हरभजन ने बताया कि उससे बात करने के दौरान मैंने अपनी अंग्रेजी में काफी सुधार किया.
हरभजन सिंह ने की अंग्रेजी में कमेंट्री-
हरभजन ने बताया कि पिछले साल मैं स्काय स्पोर्ट्स के लिए अंग्रेजी में कमेंट्री करके आया हूं. हरभजन की ये बात सुनकर सभी ने उन्हें जमकर चीयर किया. इसी शो में कपिल शर्मा ने दर्शकों को ये भी बताया कि हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग इतनी अच्छी परफॉर्मेंस देने के बावजूद डरे रहते थे क्योंकि मैन ऑफ द मैच मिलता और फिर वहां पर अंग्रेजी बोलनी पड़ती.
aajtak.in