कृष्णा अभिषेक ने दिखाई अपनी बॉडी, कहा- कपिल और मैंने लॉकडाउन में घटाया वजन

इस वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान भी कैसे एक्टर्स माहौल को हल्का रखकर कॉमेडी करने की कोशिश कर रहे हैं. अर्चना भी एक्टर्स की इस मेहनत की तारीफ कर रही हैं. इस दौरान कृष्णा ने अक्षय कुमार की नकल करने की कोशिश करते हुए बाला ओ बाला भी गाया.

Advertisement
कृष्णा अभिषेक कृष्णा अभिषेक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

लॉकडाउन के बाद मुंबई में टीवी शोज की शूटिंग फिर से जोर पकड़ रही है. सेट पर शूटिंग चालू हो गई है, कई शोज अपने नए एपिसोड लेकर भी आ गए हैं. सोनी टीवी पर आने वाले कपिल शर्मा शो के भी एपिसोड आने वाले हैं. इस बीच इसके स्टार कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी बॉडी दिखाई है. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने और कपिल ने वजन कम किया है.

Advertisement

कपिल शर्मा शो में फिलहाल परमानेंट गेस्ट की भूमिका निभा रहीं अर्चना पूरन सिंह सेट से लगातार जानकारियां अपडेट कर रही हैं. बिहाइंड सींस के वीडियो भी वे लगातार पोस्ट कर रही हैं. ऐसे ही एक वीडियो में कृष्णा दिखे. वे कृष्णा से बात कर रही थीं. इसी दौरान कृष्णा ने अपनी बॉडी दिखाई. अर्चना ने कृष्णा के बॉडी की तारीफ भी की.

सेट पर मौज मस्ती जारी

इस वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान भी कैसे एक्टर्स माहौल को हल्का रखकर कॉमेडी करने की कोशिश कर रहे हैं. अर्चना भी एक्टर्स की इस मेहनत की तारीफ कर रही हैं. इस दौरान कृष्णा ने अक्षय कुमार की नकल करने की कोशिश करते हुए बाला ओ बाला भी गाया.

रिया को पहले मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं था, अब क्यों उठाई ट्रांसफर की मांग? बोले एक्टर के वकील

Advertisement

फिल्म यारा से मिलती जुलती है विजय वर्मा की कहानी, दोस्त ने भरी एक्ट‍िंग स्कूल की फीस

कपिल शर्मा शो का पहला नया एपिसोड 1 अगस्त को आ रहा है. टीम ने पहले शो के लिए शूटिंग कर ली है. इस दौरान टीम और क्रू मेंबर्स का बखूबी ख्याल रखा गया, सारी सावधानियां बरती गईं. शो के फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव भी किया गया क्योंकि शो में जज के पीछे फिलहाल ऑडियंस नहीं बैठ रही है. ऐसा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इस शो में कपिल शर्मा के अलावा कृष्णा, भारती सिंह, किकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर जैसे कॉमेडियन नजर आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement