रिया को पहले मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं था, अब क्यों उठाई ट्रांसफर की मांग? बोले एक्टर के वकील

परिवार का कहना है कि रिया को पहले मुंबई पुलिस की जांच पर विश्वास नहीं कर रही थीं और अब वे कह रही हैं कि मुंबई में ही इस मामले की जांच होनी चाहिए. इसको लेकर सुशांत के पिता के के सिंह के वकील भी सवाल उठाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस में FIR दर्ज की है. के के सिंह ने रिया पर सुशांत को परेशान करने और उनके पैसे पर नजर रखने का इल्जाम लगाया था. अब आजतक से सुशांत के पिता के वकील संजय सिंह ने बात की. संजय सिंह ने इस बात पर सवाल उठाए कि आखिर रिया बिहार पुलिस के पास मामला जाने से मुंबई में वापस क्यों मंगा रही हैं?

Advertisement

इसके अलावा संजय सिंह ने कहा कि बिहार पुलिस ने FIR दर्ज की है और इसीलिए वही CBI जांच करवा सकती है. मुंबई पुलिस ने सिर्फ सेलेब्स को बुलाकर बातचीत की है लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की थी. अब मुंबई और बिहार पुलिस दोनों ही सुशांत मामले में जांच करने में लगी है तो रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली है कि मामला सिर्फ मुंबई में ही मामले की जांच की जाए.

रिया चक्रवर्ती पर लगे इल्जाम

सुशांत के परिवार के वकील का कहना है कि रिया को पहले मुंबई पुलिस की जांच पर विश्वास नहीं कर रही थीं और अब वे कह रही हैं कि मुंबई में ही इस मामले की जांच होनी चाहिए. इसको लेकर सुशांत के पिता के के सिंह के वकील भी सवाल उठाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने ये इल्जाम लगाया है कि रिया चक्रवर्ती ने उनका गलत इलाज करवाया. वे डिप्रेशन के मरीज थे लेकिन उन्हें गलत दवाई और इलाज दिया जा रहा था. साथ ही सुशांत को दवाई का ओवरडोज दिया गया. रिया ने सुशांत के घर का स्टाफ बदल दिया और उनके घरवालों से उन्हें दूर किया. साथ ही रिया पर सुशांत को सुसाइड करने के लिए उकसाने का इल्जाम भी लगाया गया है. साथ ही सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले गए, जिन्हें लेने का इल्जाम रिया चक्रवर्ती पर लगाया गया है.इन इल्जामों के बाद सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- सच सामने आएगा.

फिल्म यारा से मिलती जुलती है विजय वर्मा की कहानी, दोस्त ने भरी एक्ट‍िंग स्कूल की फीस

रिया पर ये सभी आरोप लगने और FIR दर्ज होने के बाद मामला तेजी से आगे बढ़ रहा है.पटना में दर्ज कराई गई FIR में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. इसमें 341 और 342 यानी गलत तरीके से रोकना, 380 यानी चोरी, 406 यानी भरोसा तोड़ना, 420- धोखाधड़ी, 306- खुदकुशी के लिए उकसाना शामिल है.

भेदभाव से परेशान इरफान खान के बेटे, लिखा- मुझे राष्ट्र-विरोधी बुलाने की हिम्मत मत करना

Advertisement

मुंबई पहुंची पटना पुलिस की जांच अब इन आरोपों के आधार पर आगे बढ़ रही है. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता के के सिंह ने जो आरोप लगाए हैं उनके लिए सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान बेहद अहम था. एफआईआर के मुताबिक सुशांत ने मीतू को ही बताया था कि रिया उसके इलाज के कागजात ले गई है और उसे धमकी दे रही है कि वो पूरी दुनिया को बता देगी कि वो पागल है. यही नहीं सुशांत को डर था कि रिया कहीं उन्हें उनके मैनेजर दिशा सालियान की खुदकुशी के मामले में ना फंसा दे. अब तक मीतू ने मुंबई पुलिस को बयान नहीं दिया था. लेकिन पटना पुलिस पर भरोसा दिखाते हुए सुशांत की बहन ने अपना बयान दर्ज करा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement