18 द‍िन गुफा में फंसे थे 12 बच्चे, रेस्क्यू ऑपरेशन पर बनेगी फिल्म

उत्तरी थाइलैंड में 12 बच्चों और उनके प्रशिक्षकों को एक गुफा से सुरक्षित बाहर निकालने के नाटकीय अभियान ने 'प्योर फ्लिक्स एंटरटेनमेंट' को आकर्षित किया है और कंपनी ने इसकी कहानी पर फिल्म बनाने के अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं.

Advertisement
थाइलैंड रेस्क्यू ऑपरेशन थाइलैंड रेस्क्यू ऑपरेशन

ऋचा मिश्रा

  • ,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

उत्तरी थाइलैंड में 12 बच्चों और उनके प्रशिक्षकों को एक गुफा से सुरक्षित बाहर निकालने के नाटकीय अभियान ने 'प्योर फ्लिक्स एंटरटेनमेंट' को आकर्षित किया है और कंपनी ने इसकी कहानी पर फिल्म बनाने के अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं.

200 से 400 करोड़ होगा फिल्म का बजट

'हॉलीवुड रिपोर्टर' के अनुसार, बैनर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिशेल स्कॉट ने मंगलवार को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी घोषणा की. फिल्म का सह निर्माण काओज एंटरटेनमेंट के एडम स्मिथ करेंगे. यह फिल्म तीन से छह करोड़ डॉलर तकरीबन (दो सौ से चार सौ करोड़ रुपये) बजट में बनेगी. स्कॉट कई दिनों से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. स्कॉट ने 'हॉलीवुड रिपोर्टर' को थाईलैंड से फोन पर बताया, "मैंने जो बहादुरी और वीरता देखी, वह वास्तव में प्रेरणादायक है, इसलिए, हां, हमारे लिए यह एक फिल्म होगी."

Advertisement

स्कॉट ने कहा, "मैंने बचाव अभियान में शामिल रहे लगभग 90 गोताखोरों और गुफा में फंसे कुछ बच्चों के परिजनों से बात की, हालांकि अभी भी अस्पताल में भर्ती होने के कारण बच्चों से बात नहीं हो सकी." स्कॉट के लिए यह कहानी इसलिए भी काफी हद तक महत्व रखती है क्योंकि उनकी पत्नी के मित्र समन कुनन की मौत इसी अभियान में बचाव कार्य करते हुए हुई है. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह इस अभियान के दौरान मारे गए एक सैनिक सहित इसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति के लिए सम्मान है."

बता दें 10 जुलाई को बॉलीवुड एक्टर ऋष‍ि कपूर ने ट्वीट कर थाइलैंड रेस्क्यू पर फिल्म बनाने की बात कही थी. एक्टर का कहना था ये रेसक्यू ऑपरेशन इतना द‍िलचस्प रहा है कि कभी फिल्म बनी तो ब्लाकबस्टर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement