तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर्स को है दिशा वकानी की वापसी से दिक्कत?

दिशा वकानी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी को लेकर अभी तक मिस्ट्री बनी हुई है. दिशा को शो से गायब हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं.

Advertisement
दिशा वकानी दिशा वकानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

दिशा वकानी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी को लेकर अभी तक मिस्ट्री बनी हुई है. दिशा को शो से गायब हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं. हालांकि, एक छोटे से सेगमेंट के लिए दिशा ने शूट किया था. लेकिन वो शो में फुल फ्लेज वापसी कब करेंगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

बीते दिनों खबरें आई थी कि दिशा ने शर्त रखी थी कि वो सिर्फ 6 घंटे काम करेंगी. शो के मेकर्स उनकी इस शर्त के लिए तैयार हो गए थे. साथ ही मेकर्स ने दिशा के लिए सेट पर किड प्ले बनाने का भी वादा किया है, ताकि वो अपनी बच्ची का पूरा ध्यान रख सके. ब्रेक्स में अपनी बेटी संग टाइम बिता सके. लेकिन लगता है कि शो के मेकर्स का ये प्लान भी फ्लॉप हो गया है.

Advertisement

एक्टर्स को है दिशा वकानी की वापसी से दिक्कत

दरअसल स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, शो के कुछ एक्टर्स को इससे दिक्कत है. उन्हें दिशा की 6 घंटे काम करने वाली कंडीशन से ईश्यू है. इसी वजह से दिशा की वापसी में देरी हो रही है.

बता दें कि दिशा वकानी पिछले दो साल से ज्यादा समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से गायब हैं. वे मैटरनिटी ब्रेक से वापस नहीं लौटी हैं. पिछले दिनों दिशा वकानी को रिप्लेस करने की भी खबरें थीं. खैर, कुछ समय पहले दिशा ने शो के लिए एक छोटा सा सेगमेंट शूट किया. दयाबेन को वापस शो में देखकर फैंस काफी खुश हुए थे. लेकिन फैंस की ये खुशी ज्यादा दिन नहीं चली.

अब दिशा शो में कब वापसी करेंगी, करेंगी भी या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement