खास मेकअप की मदद से 'रांझणा' का ये एक्टर बनेगा योगगुरु रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव पर अजय देवगन फिल्म्स प्रोडक्शन एक टीवी सीरियल बनाने जा रहा है.

Advertisement
नमन जैन-रामदेव नमन जैन-रामदेव

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

योग गुरु बाबा रामदेव पर अजय देवगन फिल्म्स प्रोडक्शन एक टीवी सीरियल बनाने जा रहा है. इसका नाम होगा, 'स्वामी रामदेव : एक संघर्ष'. इस सीरियल में योग गुरु के बचपन का किरदार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बाल कलाकार नमन जैन निभाएंगे.

इस खास रोल के लिए नमन काफी मेहनत भी कर रहे हैं. खबरों की मानें तो योगगुरु के बचपन का किरदार 'रामकृष्ण' को निभाने के लिए नमन प्रोस्थेटिक मेकअप करेंगे. यह धारावाहिक 'डिस्कवरी जीत' पर 12 फरवरी को दिखाया जाएगा.

Advertisement

अपने इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए नमन का कहना है कि मैं बहुत खुश हूं. इन दिनों में बाबा रामदेव की बॉडी लैंग्वेज को समझने और कॉपी करने की कोशि‍श कर रहा हूं. चुनौतीपूर्ण किरदार है और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता.

बता दें इस शो में योग गुरु के संघर्ष भरे सफर से सफलता तक पहुंचने की कहानी को दिखाया जाएगा. नमन ने सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म रांझणा में धनुष के बचपन का किरदार निभाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement