तो इसल‍िए सुष्मिता ने बनाए एब्स, 8 साल बाद बड़े पर्दे पर होगी वापसी!

सुष्मिता सेन बड़े पर्दे पर एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने रोल के लिए की है खास तैयारी.

Advertisement
सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

साल 2010 में अक्षय खन्ना और अनिल कपूर की फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ में नजर आई सुष्मिता सेन लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं. हालांकि इस बारे में सुष्म‍िता ने कोई खुलासा नहीं किया है. डीएनए की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक फॉर्मर मिस यूनिवर्स ने अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. सुष्मिता एक बार फिर से दमदार रोल में पर्दे पर नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो सकती है.

Advertisement

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक सुष्मिता सेन एक स्मॉल टाउन स्टोरी में लीड रोल न‍िभाने वाली हैं. मध्य प्रदेश को बैकड्रॉप में रखते हुए यह एक क्राइम बेस्ड ड्रामा होगा, जिसमें सुष्मिता सेन पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी.रिपोर्ट के मुताबिक सुष्मिता सेन को इस किरदार के लिए मेकर्स ने एक साल पहले अप्रोच किया था.

प‍िछले द‍िनों जब उनके कमबैक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कई स्क्रिप्ट देखी हैं और अंततः दो स्क्रिप्ट फाइनल की हैं. फिल्मों के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

बता दें प‍िछले द‍िनों सुष्मिता ने अपने कई फिटनेस वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर जारी किए थे. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सुष्मिता ने ये खास तैयारी अपने आने वाले नए प्रोजेक्ट के लिए की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement