चारू असोपा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में चल रही उठापटक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन प्रोफेशनल फ्रंट पर चारू असोपा को गुडन्यूज मिली है. जी हां, सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा एक नए टीवी शो में नजर आने वाली हैं.
चारू असोपा को मिला नया प्रोजेक्ट
IWMBuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, चारू असोपा सीरियल अकबर बीरबल में हीरा बाई का रोल अदा करेंगी. चारू ने शो साइन कर लिया है. निखिल सिन्हा इस शो को स्टार भारत पर लेकर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि अभी शो के सितारों की कास्टिंग का प्रोसेस चल रहा है. एक्टर प्रणीत भट्ट और पवन सिंह भी इस शो का हिस्सा होंगे. इससे पहले चारू ने मेरे अंगने में, करण संगिनी, जीजी मां, विक्रम बेताल, लाडो 2 जैसे शोज में काम किया है.
65 साल से ज्यादा उम्र वाले एक्टर क्यों नहीं कर सकते शूट? कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब
चारू असोपा टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. वे इंपेशंट विवेक और कॉल फॉर रन नाम की फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. चारू को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए उनके फैंस उत्साहित हैं. चारू ने जून 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव से शादी की थी. अब 1 साल के अंदर ही उनकी शादी में खटपट की खबरें सामने आ रही हैं.
नवाजुद्दीन की इस फिल्म में नजर आएगी नाटी पिंकी, ये होगा किरदार
चारू और राजीव की धूमधाम से शादी हुई थी. दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. उनके अलगाव की खबरों ने फैंस को हैरान किया है. जहां चारू नए टीवी शो में नजर आने वाली हैं. वहीं राजीव की डेब्यू फिल्म इति भी रिलीज होने वाली है. बीते दिनों से राजीव के बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने की खबरें थीं. लेकिन राजीव ने साफ किया कि वे इस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने नहीं जा रहे हैं.
aajtak.in