रिया शुक्ला जिन्हें आप सीरियल “नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी” में नाटी पिंकी के किरदार में देखते है वो फिल्म “रात अकेली है” में नज़र आएंगी. फिल्म में वो एक अहम किरदार में हैं. इस फिल्म में रिया ने नवाज़ुद्दीन और राधिका आप्टे के साथ काम किया है और जल्द ही ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है.
रिया ने आजतक से की ख़ास बातचीत जिसमें उन्होंने कहा “ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है और इसमें मैं भी एक सस्पेक्ट ही हूं, मेरे किरदार का नाम है चुन्नी जो की एक नौकरानी बनकर उस घर में रह रही है, जहां मर्डर होता है. चुन्नी एक अहम किरदार है क्योंकि उसके पास कई राज़ है.”
नवाजुद्दीन से रिया ने सीखा ये
आगे रिया ने बताया “इस फिल्म की शूटिंग हमने लखनऊ में की है और मुझे नवाज़ सर और राधिका के साथ काम करके बहुत मज़ा आया. नवाज़ सर और मैं सेट पर खूब गपशप करते थे और हां मुझे उनसे बहुत कुछ सिखने को मिला और सबसे ज़रूरी ये सिखने को मिला की कैसे अपने किरदार में ढलकर हमें उसे एकदम रियल बना देना है, ऐसा लगे ही ना की हम एक्टिंग कर रहे है, इतना नैचुरल की लोग तुमसे कनेक्ट कर पाए. नवाज़ुद्दीन सर बहुत आसानी से सीन कर लेते थे और यही चीज़ मैंने उनसे सीखी है.”
65 साल से ज्यादा उम्र वाले एक्टर क्यों नहीं कर सकते शूट? कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब
तापसी ने स्कूल के दिनों को किया याद, 12वीं क्लास के दोस्तों संग शेयर की फोटो
राधिका के बारे में रिया ने बताया, “ मैंने राधिका को हिंदी की कुछ अहम चीज़े सिखाई जो उन्होंने अपने डायलॉग में यूज़ किया और हां कुछ गालियां भी सिखाई मैंने उन्हें.”
वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग कम्पलीट होने के बाद ही रिया को सीरियल नाटी पिंकी का ऑफर मिला और अब कई फिल्म्स करने के बाद रिया ने टीवी की ओर रुख करके अपने फैन्स को नाटी पिंकी के रूप में एंटरटेन कर रहीं है.
अपने सीरियल नाटी पिंकी के बारे में रिया ने कहा, “सीरियल में अब बहुत सारे नए ड्रामे देखने को मिलेंगे और पिंकी का अलग ही रूप दिखेगा, अब तब पिंकी ने अपने दर्शकों को खूब रुलाया है लेकिन अब वो सबको हंसाने को तैयार है और पिंकी एकदम चेंज हो गई है, और हां सीरियल के साथ साथ आप सभी मेरी फिल्म “रात अकेली है” भी ज़रूर देखिएगा उसमें भी है बहुत सारा मसाला है.”
पूजा त्रिवेदी