धर्मेंद्र के दूसरे बेटे बॉबी देओल एक बार फिर रेस 3 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी को तैयार हैं. इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार उनके पिता ग्लैमर की चकाचौंध दुनिया से दूर फुर्सत के पल बिता रहे हैं. कभी वे फार्मिंग करते हुए नजर आते हैं तो कभी गायों को चारा खिलाते हुए. अपने इस देसी अंदाज की तस्वीरें और वीडियो वे अक्सर इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हैं.
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे दो चूजों के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उनसे बातें कर रहे हैं और उनकी चहचहाहट सुन रहे हैं. वे चूजों को कह रहे हैं कि ''तू भी कुछ बोल ना''. वाकई धर्म पाजी के इस अंदाज के फैन कायल हो गए हैं.
VIDEO: बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर खेतों में पसीना बहा रहे हैं धर्मेंद्र
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 155,297 व्यूज मिल चुके हैं. फैंस धर्मेंद्र के नेचर के प्रति लगाव को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि पाजी तुस्सी ग्रेट हो.
इससे पहले धर्मेंद्र ने गायों को चारा खिलाते हुए, खेती-बाड़ी करते और अपने बाग के अल्फांसो आम के बारे में बात करते हुए वीडियो शेयर किए थे. आमों के बारे में बोलते हुए धर्मेंद्र कह रहे हैं, "ये अपने खेत के अपने फार्म के अल्फांसो. बड़े प्यार से बोए थे. अब बड़े प्यार से फल खा रहे हैं. अच्छा लगता है. आपको कैसा लग रहा है ये..."
सनी देओल ने शेयर की पापा धर्मेंद्र की शर्टलेस फोटो
बता दें, पंजाब के लुधियाना में जन्मे धर्मेंद्र 82 साल के हो चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी वो फिल्मों में नजर आते हैं. वे जल्द 'यमला पहला दीवानाः फिर से' में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे. लेकिन ग्लैमर दुनिया की लाइम लाइट को छोड़ खेत-खलिहानों में सुपरस्टार को सुकून मिल रहा है.
हंसा कोरंगा