सुपरमैन की एक्ट्रेस का निधन, सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

1978 में आई फिल्म सुपरमैन की एक्ट्रेस मारगोट किडर का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Advertisement
मारगोट किडर मारगोट किडर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

1978 में आई फिल्म सुपरमैन की एक्ट्रेस मारगोट किडर का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने सुपरमैन मूवी में आइकॉनिक किरदार लोइस लाने को निभाया था. इस रोल से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी.

रविवार को उनके मोनटाना स्थित घर में उनकी मौत हुई. उनके मैनेजर ने एक्ट्रेस के निधन की पुष्टि की है. एक्ट्रेस के मौत की खबर सुनकर फैंस गमगीन हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स मारगोट को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Advertisement

अनुपम को नहीं मिला BAFTA, बोले- यहां तक आना ही बड़ी बात

बता दें, एक्ट्रेस ने 20 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था. मूवी  The Haunting Hour के लिए उन्होंने एमी अवॉर्ड भी जीता.

VIDEO: सोनम के रिसेप्शन में रेखा ने रणवीर संग ऐसे किया डांस

देखें सोशल मीडिया पर उनके निधन पर कैसे फैंस और सेलेब्स दुख जता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement