'बधाई हो' सुपरह‍िट, 'बाजार' ने बॉक्स ऑफ‍िस पर पकड़ी रफ्तार

आयुष्मान खुराना की बधाई हो और सैफ अली खान की बाजार का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हुआ हाल. जानें कमाई का अबतक का ये र‍िकॉर्ड.

Advertisement
बधाई हो पोस्टर बधाई हो पोस्टर

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो ने बॉक्स ऑफ‍िस पर धूम मचा रखी है. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने बजट से कई गुना कमाई की है. वहीं शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव पर बनी सैफ अली खान की फिल्म बाजार धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दोनों ही फिल्मों की कमाई के आंकड़ें ट्व‍िटर पर शेयर किए हैं.

Advertisement

फिल्म बधाई हो ने दूसरे वीकेंड में शुक्रवार को 3.40 करोड़ और शनिवार को 6.40, र‍व‍िवार 8.15 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म अब तक 84.25 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है.

सैफ अली खान की फिल्म बाजार ने शुक्रवार 3.07 cr, शन‍िवार 4.10 cr, रव‍िवार 4.76 cr. के साथ टोटल 11.93 करोड़ की कमाई कर ली है.

हालांकि दोनों फिल्मों का आपस में कोई मुकाबला नहीं है. क्योंकि दोनों की र‍िलीज टाइम में काफी अंतर है. दोनों ही फिल्मों की कहान‍ियां अलग-अलग व‍िषयों पर ल‍िखी गई हैं. लेकिन इनमें सबसे खास बात ये है कि 20 करोड़ के बजट में बनी बधाई हो को दर्शकों ने जबरदस्त र‍िस्पांस द‍िया है. इसी के साथ र‍िलीज हुई सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री को पूरी तरह से गायब हो चुकी है. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.

Advertisement

बाजार फिल्म ने र‍िलीज के दूसरे द‍िन से बॉक्स ऑफ‍िस पर पकड़ बनाई है. इस फिल्म में व‍िनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा डेब्यू कर रहे हैं. ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ है और इसे 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement