PHOTO: रिएलिटी शो के सेट पर पति को किस करती दिखीं सनी लियोन

एक्ट्रेस सनी लियोन आजकल जिम कॉर्बेट में रिएलिटी शो की शूटिंग कर रही हैं. शूट के दौरान वो हैरान तब रह गईं जब उनके पति डेनियल वीबर उन्हें सरप्राइज देने पहुंच गए.

Advertisement
सनी लियोन सनी लियोन

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

एक्ट्रेस सनी लियोन आजकल जिम कॉर्बेट में रिएलिटी शो की शूटिंग कर रही हैं. शूट के दौरान वो हैरान तब रह गईं जब उनके पति डेनियल वीबर उन्हें सरप्राइज देने पहुंच गए.

मिलते ही दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया और किस किया. सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेनियल के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, शानदार लम्हें...

Advertisement

 

 

बता दें कि सनी और डेनियल की शादी को पांच साल हो गए हैं और दोनों आज भी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. इवेंट, एयरपोर्ट हर जगह वो हाथों में हाथ डाले नजर आते हैं.
एकता की वेब सीरीज 'रागिनी MMS 2.2' में इस एक्ट्रेस ने किया सनी लियोन को रिप्लेस

आज की जिंदगी में जहां रिश्तों को टूटने में टाइम नहीं लग रहा, वहां सनी और डेनियल की जोड़ी कप्लस के लिए ट्रेंड सेट कर रही है.

सनी बॉलीवुड में आने से पहले पोर्न स्टार थी और डेनियल संग उनका रिश्ता उसी समय से है. दोनों ने मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का बहुत साथ दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement